The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • girlfriend appears for exam as boyfriend was on vacation viral

बॉयफ्रेंड घूमने गया तो उसकी जगह पेपर देने लगी गर्लफ्रेंड, पकड़ाई तो क्या बोली?

जा सकती है सरकारी नौकरी

Advertisement
Exam Paper Girlfriend Boyfriend
सांकेतिक तस्वीर
pic
रवि पारीक
26 दिसंबर 2022 (Updated: 26 दिसंबर 2022, 06:52 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मैंने प्यार तुम्हीं से किया है,
मैंने दिल भी तुम्हीं को दिया है,
अब चाहे जो हो जाए,
मैं दुनिया से अब ना डरूं,
तुझी से मैं प्यार करूं.

साल 1991 में आई फिल्म ‘फूल और कांटे’ में कुमार सानू ने प्यार करने वालों के लिए ये गाना गाया था जो आगे 90s और 20वीं सदी में प्यार करने वालों के दिलों में बस गया. आलम ऐसा था कि उस दौर में डेट पर जाने वाला कपल एक-दूसरे को ‘आई लव यू’ की बजाय यही गाकर सुनाता था. खैर प्यार क्या कुछ ना करवाए. अपने प्यार को पाने के लिए लोग जमाने से टकरा जाते हैं. आए दिन ऐसे प्यार के कई किस्से सोशल मीडिया के जरिए हम सब लोगों तक पहुंचते हैं. अब ऐसी ही एक और खबर खासी वायरल (Social Media Viral News) है.  

एक लड़की ने अपने प्रेमी के लिए अपना करियर, सरकारी नौकरी सब दांव पर लगा दी. कैसे? वो हम बताते हैं. ये लड़की अपने बॉयफ्रेंड के लिए यूनिवर्सिटी में एग्जाम देने चली गई और वो भी डमी कैंडिडेट बनकर लेकिन प्रशासन ने पकड़ लिया. खबर गुजरात की है. यहां सूरत स्थित वीर नर्मद दक्षिण गुजरात यूनिवर्सिटी में ये अजीबोगरीब वाकया हुआ है. बॉयफ्रेंड बीकॉम 3 इयर का छात्र है. वो एग्जाम के दिन उत्तराखंड घूमने गया था. उसने गर्लफ्रेंड से एग्जाम देने के लिए कहा. गर्लफ्रेंड भी उसी कॉलेज से बीकॉम पासआउट है. 

गर्लफ्रेंड प्यार की खातिर एग्जाम देने के लिए तैयार हो गई. कमाल की बात ये है कि लड़की सरकारी नौकरी करती है. लड़की ने एडमिट कार्ड पर लड़के की जगह एडिट करके अपनी फोटो लगा दी थी. इसके बाद वो एग्जाम में बैठ गई. जैसे ही लड़की एग्जाम देने आई. विजिलेंस टीम को पीछे बैठे एक लड़के ने बताया कि इस सीट पर पिछले दिनों एक लड़का पेपर देकर गया है. इस तरह से टीम ने लड़की को पकड़ा. 

अब सजा के तौर पर डमी कैंडिडेट बनी लड़की की डिग्री रद्द की जा सकती है और साथ ही असल छात्र को तीन साल तक परीक्षा से वंचित किया जा सकता है. लड़की ने पूछताछ में समिति को बताया कि उसका बॉयफ्रेंड एग्जाम के दिन उत्तराखंड में था. उसकी तैयारी भी नहीं थी. इसलिए उसके कहने पर वो परीक्षा देने के लिए तैयार हुई.' बाकी अब समिति छोड़िए, गर्लफ्रेंड को एक सवाल अपने बॉयफ्रेंड से पूछना चाहिए कि बिना उसे साथ लिए वो घूमने कैसे चला गया? इस मामले पर लोग तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप. बाकी

वीडियो: सौरव जोशी व्लॉग में माफ़ी मांग बोले- ग़लतफ़हमी हुई, मेरा वो मतलब नहीं था!

Advertisement

Advertisement

()