The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Girl To Receive 300,000 doller After California County Butchers Her Pet Goat US

मांस के लिए पालतू बकरी काट दी, अब उसे पालने वाली 11 साल की बच्ची को मिलेंगे ढाई करोड़ रुपये

लड़की की मां जेसिका लॉन्ग ने बताया कि उनकी बेटी शास्ता ड्रिस्ट्रिक्ट मेले के लिए सीडर (Cedar) नाम की बकरी पाल रही थी. उन्होंने इस जूनियर लाइवस्टॉक ऑक्शन (नीलामी) मेले के लिए चार महीने की बकरी का रजिस्ट्रेशन करवाया था. लेकिन बाद में बच्ची का बकरी से मन लग गया.

Advertisement
goat news
अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में एक 11 साल की लड़की को 300,000 डॉलर (2 करोड़ 52 लाख़ रूपये) मिलेंगे. (सांकेतिक फ़ोटो/Unsplash.com)
pic
मनीषा शर्मा
5 नवंबर 2024 (Updated: 17 नवंबर 2024, 08:00 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में एक बकरी की मौत चर्चा में है. स्थानीय रिपोर्टों के मुताबिक बकरी को मांस आपूर्ति के लिए काट दिया गया था. अब उसे मारने वाली कंपनी बकरी का ख्याल रखने वाली 11 साल की केयरटेकर को तीन लाख डॉलर का हर्जाना देगी. भारतीय रुपये में ये रकम करीब दो करोड़ 52 लाख रुपये बनती है. यह रकम शास्ता काउंटी शेरिफ के ऑफिस से दिए जाएंगे. उन्होंने ही बच्ची की पालतू बकरी को जब्त किया था, बाद में उसे मार दिया गया. यह घटना साल 2022 में हुई थी.

न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक लड़की की मां जेसिका लॉन्ग ने बताया कि उनकी बेटी शास्ता ड्रिस्ट्रिक्ट मेले के लिए सीडर (Cedar) नाम की बकरी पाल रही थी. उन्होंने इस जूनियर लाइवस्टॉक ऑक्शन (नीलामी) मेले के लिए चार महीने की बकरी का रजिस्ट्रेशन करवाया था. लेकिन जैसे-जैसे कार्यक्रम नजदीक आता गया, बच्ची ऑक्शन ब्लॉक पर सीडर से अलग होने के लिए खुद को तैयार नहीं कर पाई. उसका मन में बकरी के लिए लगाव पैदा हो गया था.

परिवार के वकील रयान गॉर्डन के अनुसार जैसे-जैसे नीलामी का दिन नजदीक आता गया, लड़की हर जगह बकरी को पट्टे से बांधकर खिलाती और उसके साथ घूमती थी. वह सीडर से जुड़ गई और उसे बेचना नहीं चाहती थी. उन्होंने मेले वालों से कहा कि अब वो बकरी की नीलामी नहीं करना चाहते हैं. इसके बावजूद शास्ता काउंटी शेरिफ के दो पदाधिकारी फार्म पर पहुंचे और बकरी को जब्त कर लिया. उन्होंने परिवार की दलीलों को नजरअंदाज कर दिया और सीडर को 902 डॉलर (75,863 रूपये) में बेच दिया. इनमें से मेले को 63 डॉलर मिलने थे.

यह भी पढ़ें: बकरी बेचने से मना कर रही थी मां, 'कपूत' ने हथौड़ा मारकर जान ले ली

परिवार ने मेले को बकाया राशि देने की पेशकश की और नीलामी की कीमत चुकाने की बात भी कही. लेकिन मेले के अधिकारियों ने बिक्री वापस लेने से इनकार कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक जब परिवार ने सीडर को अपने पास रखने का प्रयास किया तो शास्ता डिस्ट्रिक्ट फेयर के CEO, बीजे मैकफारलेन ने आपराधिक चोरी के आरोप लगाने की धमकी दी. आखिरकार बकरी को मार दिया गया. जेसिका की बेटी ये सहन नहीं कर पाई. वो बेसुध हो गई और काफी समय तक रोती रही.

इसके बाद जेसिका लॉन्ग ने शास्ता काउंटी शेरिफ कार्यालय, बकरी की नीलामी करने वाले मेले और उसके कुछ कर्मचारियों पर 2022 में मुकदमा दायर किया. अब अदालत ने कहा है कि "एक लड़की की प्यारी पालतू बकरी" को बेचने और हत्या करने के लिए शास्ता काउंटी शेरिफ के ऑफिस को लड़की को तीन लाख डॉलर देने पड़ेंगे. फिलहाल यह राशि एक ट्रस्ट को दी जाएगी, क्योंकि बच्ची नाबालिग है.

वीडियो: बकरीद से पहले मेमने के प्यार में चरवाहे ने 1 करोड़ क्यों कुर्बान कर दिए?

Advertisement

Advertisement

()