The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • girl talking about hidden feat...

लड़की ने Mahindra XUV 700 के ऐसे-ऐसे फीचर्स बताए, आनंद महिंद्रा भी हक्के-बक्के रह गए!

लोगों को मौज आ गई

Advertisement
anand mahindra viral
बाएं- एक्सयूवी 700, दाएं- आनंद महिंद्रा
pic
रवि पारीक
18 अप्रैल 2023 (Updated: 18 अप्रैल 2023, 04:42 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोशल मीडिया पर कब-क्या वायरल (Social Media Viral Videos) हो जाए, कोई नहीं जानता. अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल (RJ Purkhaa Talking About Hidden Features Of Mahindra XUV 700 Anand Mahindra) हो रहा है. इसमें एक लड़की ने महिंद्रा एक्सयूवी 700 के छिपे हुए फीचर्स बताए हैं और वो भी मजेदार अंदाज में. वीडियो में दिख रही लड़की का नाम पुरखा है और वो एक रेडियो जॉकी (आरजे) हैं. आरजे पुरखा ने गाड़ी में आने वाली कीज का मजेदार इस्तेमाल बताया है.

जैसे मोड बटन को पुरखा ने मोड़े बताकर कहा कि इसकी मदद से गाड़ी को मोड़ा जा सकता है. सीक बटन दबाने पर सीक कबाब, सीक पनीर टिक्का सब आ जाता है. SOS बटन को सॉस बताते हुए पुखना ने समझाया कि इस बटन को दबाते ही ढेर सारे सॉस के पैकेट मिल जाते हैं.' ये मजेदार वीडियो काफी वायरल हुआ था. इस वीडियो को ही आरजे पुरखा ने 26 फरवरी को वीडियो शेयर किया था. ये अब फिर से वायरल हुआ है क्योंकि इस पर खुद आनंद महिंद्रा ने रिएक्ट किया है. पहले आप ये वायरल वीडियो देखिए...

आनंद महिंद्रा ने एक ट्वीट किया. इसमें आरजे पुरखा का वीडियो शेयर किया और लिखा कि मुझे ये वीडियो कई बार मिल चुका है. मैं इस ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट को हमारे डिजाइन स्टू़डियो में इनवाइट करने के बारे में सोच रहा हूं ताकि वो हमें हमारे फ्यूचर वीकल के लिए इंटरियर डिजाइन के बारे में आइडिया दे सकें.' देखें आनंद महिंद्रा का ट्वीट...

आनंद महिंद्रा के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए आरजे पुरखा ने लिखा कि धन्यवाद आनंद महिंद्रा, मैं आपके डिजाइन स्टूडियो में आकर अपनी एक्सपर्टीज शेयर करना पसंद करूंगी. आपका ट्वीट काफी प्रेरणा देने वाला है.' देखें रिप्लाई…

कुल मिलाकर लोगों को तो ये पूरा मामला काफी पसंद आ रहा है. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

वीडियो: सोशल लिस्ट: Atique Ahmad के हत्यारों के पीछे कौन? किसने दिलाई जिगाना पिस्टल, Viral सवाल और एक मांग

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement