The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • girl share photo on twitter boy applied Trigonometry in viral post

लड़की ने फोटो डाल पूछा- 'मेरी हाइट बताओ?', लड़के ने पूरी ट्रिग्नोमेट्री लगाई फिर भी नहीं बता पाया!

ऐसे जवाब की उम्मीद किसी को नहीं थी

Advertisement
Girl Hight Viral Tweet
फोटो क्रेडिट- Pallavi Pandey Twitter
pic
रवि पारीक
28 फ़रवरी 2023 (Updated: 1 मार्च 2023, 11:43 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोशल मीडिया आए दिन कुछ ना कुछ वायरल (Social Media Viral News) होता रहता है. कुछ लोग सोशल मीडिया पर हेल्प मांगते हैं तो वे चर्चा में आ जाते हैं. ऐसा ही कुछ एक लड़की के साथ भी हुआ है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक लड़की ने अपनी फोटो शेयर की. शेयर करते हुए ट्विटर यूजर्स से हेल्प मांग ली. पूछा कि मेरी हाइट गेस करिए.' सोचा था कि बाकी यूजर्स अनुमान लगाकर जवाब देंगे. इसी ट्वीट के रिप्लाई में कुछ ऐसे जवाब (Social Media Users Gave Weird Reactions On Girl Pic) मिले जिन्हें देख हर किसी को हंसी आ गई.

27 फरवरी को पल्लवी पांडे नाम की लड़की ने ट्विटर पर अपनी एक फोटो शेयर की. इसमें वो सीढ़ियों के पास खड़ी है. फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मेरी लंबाई बताइए कितनी है?' इसके रिप्लाई में लड़की ने जो सोचा था, उससे कई गुना गजब के जवाब मिल गए. फोटो के रिप्लाई में कई लोगों ने पल्लवी की हाइट गेस की. एक ने तो इसे लेकर पूरा मैथ्स का समीकरण ही हल कर दिया. समीकरण में उसने लड़के ने गणितीय प्रमेयों की फुहार कर दी. त्रिकोणमिति फंक्शन लगा दिए. त्रिभुज का माप कुछ ऐसा निकाला कि परपेंडिकुलर और बेस की बातें होते देख गैंग्स ऑफ़ वासेपुर और नौवीं कक्षा एक साथ याद आ जाए. इतना ही नहीं लाल बटे कक्का वाला हिसाब-किताब देख सोशल मीडिया अपना टैन थीटा भूल गया. पहले आप भी वायरल फोटो देखिए…

दिमाग लगाकर लड़के ने बताया कि पल्लवी की हाइट 5 फीट 4.5 इंच होगी. हालांकि पल्लवी ने बताया कि जवाब गलत है और उसकी हाइट थोड़ी ज्यादा है. लड़के का जवाब काफी वायरल हो रहा है. लोग कह रहे हैं कि भाई ने तो सारी हदें ही पार कर दीं. कुछ ने कहा कि लड़के के एफर्ट के लिए सलाम पहुंचे.' इससे पहले भी ऐसे कई मामले हुए हैं. हाल ही में एक लड़की अपनी फोटो डाल कहा था कि बैकग्राउंड में दिख रहे लड़के को हटा दो. इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उस लड़के को तो हटाया लेकिन उसकी जगह जेठालाल, सरदार खान को बैठा दिया. ये खबर काफी देखी गई थी. अगर आपने नहीं देखी हो तो यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं. देखें लड़के का वायरल जवाब…

लोगों को तो ये मामला काफी पसंद आ रहा है और लोग इस पर अलग-अलग कॉमेंट्स कर रहे हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

वीडियो: सोशल लिस्ट: मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर ये थ्योरी जानकर अरविंद केजरीवाल भी चकरा जाएंगे

Advertisement