The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • girl cuts private part of a man who tried to rape her

रेप करने की कोशिश कर रहा था, लड़की ने लिंग काट दिया

यूपी के मेरठ की बात है. लड़की शौच के लिए जंगल गई थी. वहीं ये हुआ.

Advertisement
Img The Lallantop
Symbolic Image
pic
जागृतिक जग्गू
25 जून 2016 (Updated: 25 जून 2016, 12:48 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
मेरठ में एक लड़की ने एक लड़के का प्राइवेट पार्ट काट दिया. लड़का उस लड़की का रेप करना चाहता था. पर कोई नहीं लड़की सेफ है और वो लड़का अस्पताल पहुंच गया है. लड़के का नाम रईस है. मेरठ के इंचौली इलाके में एक गांव है वहीं का रहने वाला है. लड़की भी पास के गांव की रहने वाली है. वो पास के जंगल में शौच करने गई थी. अचानक रईस वहां आ गया. पहले तो उसने चाकू दिखाकर लड़की को डराया. फिर उसके साथ रेप करने की कोशिश की. लड़की ब्रेव थी. डरी नहीं. रईस के हाथ से चक्कू छीन लिया और खच्च से उसके प्राइवेट पार्ट पर चला दिया. इसके बाद वो अपने घर को निकल ली. इधर प्राइवेट पार्ट कटने के बाद रईस की ऐसी-तैसी हुई पड़ी थी. बहुत जोर-जोर से चिल्ला रहा था दर्द के मारे. आवाज सुनकर आजू-बाजू के लोग वहां आ धमके. और एक ने पुलिस को खबर किया. उसके बाद फौरन रईस को सीएचसी ले जाया गया. डॉक्टरों ने उसकी हालत देखते ही तुरंत दिल्ली भेज दिया. उस लड़की ने रईस के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी है. पुलिस ने कहा है कि सबकुछ जांचने के बाद एक्शन लिया जाएगा.

Advertisement