The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Giorgia Meloni targets global ...

ट्रंप और मोदी साथ बोलें तो लोकतंत्र के लिए खतरा... मेलोनी का भाषण नहीं सुना तो अब सुन लीजिए

Giorgia Meloni addressed CPAC: जॉर्जिया मेलोनी कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ़्रेंस (CPAC) को संबोधित कर रही थीं. इस दौरान उनके साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली, पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा समेत कई नेता वहां मौजूद थे.

Advertisement
Giorgia Meloni targets global Left Donald Trump PM Modi threat to democracy Left double standard
जॉर्जिया मेलोनी ने अमेरिका में कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं. (फ़ोटो - PTI)
pic
हरीश
23 फ़रवरी 2025 (Published: 01:25 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) के अमेरिका में दिए गए भाषण की ख़ूब चर्चा है. इस भाषण में उन्होंने वामपंथियों की अलोचना की और कहा कि ये लोग दोहरे मापदंडों पर चलते हैं. मेलोनी का कहना था दुनिया भर में कंजर्वेटिव्स को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया जा रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि अगर कोई लिबरल नेटवर्क बनाता है, तो उसे राजनेता कहा जाता है. लेकिन आज डॉनल्ड ट्रंप, जॉर्जिया मेलोनी और शायद नरेंद्र मोदी को लोकतंत्र के लिए ख़तरा बताया जाता है.

जॉर्जिया मेलोनी कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ़्रेंस (CPAC) को संबोधित कर रही थीं. इस दौरान उनके साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति हावियर मिलेई, पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा समेत कई नेता वहां मौजूद थे. अपने संबोधन में मेलोनी कहती हैं,

जब बिल क्लिंटन और टोनी ब्लेयर ने 90 के दशक में ग्लोबल लेफ्टिस्ट लिबरल नेटवर्क बनाया, तो उन्हें राजनेता कहा गया. आज, जब ट्रंप, मेलोनी, मिलेई या शायद मोदी बात करते हैं, तो उन्हें लोकतंत्र के लिए ख़तरा कहा जाता है. ये वामपंथियों का दोहरा मापदंड है. लेकिन हम इसके आदी हो चुके हैं. अच्छी खबर ये है कि लोग अब उनके झूठ पर विश्वास नहीं करते. भले ही वो हम पर कितना भी कीचड़ उछालें, लोग हमें वोट देते रहते हैं.

मेलोनी ने आगे कहा,

कंज़र्वेटिव्स बढ़ते जा रहे हैं. यूरोपीय राजनीति में भी. यही कारण है कि वामपंथी घबराए हुए हैं. ट्रम्प की जीत के साथ, उनकी चिड़चिड़ाहट उन्माद में बदल गई है. न सिर्फ़ इसलिए कि रूढ़िवादी जीत रहे हैं. बल्कि इसलिए भी कि रूढ़िवादी अब वैश्विक स्तर पर एक दूसरे का सहयोग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें - ब्राजील में हुई PM मोदी और जॉर्जिया मेलोनी की मुलाकात

अमेरिका में कंजर्वेटिव नेता एक सालाना सम्मेलन में शामिल होते हैं. इसमें वैश्विक स्तर पर 'दक्षिणपंथ के बढ़ते प्रभाव' की चर्चा होती है. जॉर्जिया मेलोनी की बातों से भी यही चीज़ झलकी भी. इस बार, वाशिंगटन डीसी के ठीक बाहर मैरीलैंड के नेशनल हार्बर में ये CPAC आयोजित किया गया था. 

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भी CPAC को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘हम एक नया और स्थाई राजनीतिक बहुमत बनाने जा रहे हैं. जो आने वाली पीढ़ियों के लिए अमेरिकी राजनीति को चलाएगा.’ डॉनल्ड ट्रंप ने कंज़र्वेटिव नेता और पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति हावियर मिलेई से भी मुलाकात की.

वीडियो: पत्रकार ने तीन साल पहले इटली की पीएम मेलोनी का मजाक उड़ाया था, कोर्ट ने अब ये सज़ा दी है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement