The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • gharsana sho and other policem...

राजस्थान: नशे के खिलाफ कैंपेन चला रहा था वकील, पुलिस पर लगा सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप

वकील की मौत के बाद घड़साना के SHO समेत दूसरे पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है.

Advertisement
rajasthan lawyer suicide sho and policemen booked sri ganganagar
वकील की आत्महत्या को लेकर पुलिस के खिलाफ मामला दर्ज (सांकेतिक तस्वीर)
pic
ज्योति जोशी
1 सितंबर 2022 (Updated: 1 सितंबर 2022, 04:10 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान (Rajasthan) में श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) जिले के घड़साना में एक पुलिस स्टेशन के SHO समेत कई पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि उन्होंने एक वकील को कथित तौर पर आत्महत्या (Suicide) करने के लिए उकसाया. वकील के घरवालों की शिकायत के बाद आरोपी SHO समेत कई पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.

पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप 

दरअसल, 29 अगस्त को घड़साना बार संघ के पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता विजय सिंह झोरड़ ने अपने घर में आत्महत्या कर ली. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, घरवालों की तरफ से दर्ज की गई शिकायत में कहा गया है कि झोरड़ ने इस साल 31 मार्च को घड़साना में नशे के खिलाफ जन अभियान शुरू किया था, जिसके बाद घड़साना थाने के अधिकारियों ने झोरड़ पर अभियान खत्म करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया. वकील की पत्नी कांता रानी ने शिकायत में कहा है कि 18 अप्रैल को झोरड़ को जबरन थाने ले जाया गया और बाद में पीटा गया. पुलिस पर आरोप है कि झोराड़ के खिलाफ झूठे मामले भी दर्ज किए गए.

इधर झोरड़ की मौत के बाद घरवालों ने उनका शव स्वीकार करने से इनकार कर दिया और घड़साना में न्याय की मांग करते हुए धरना शुरू कर दिया. इस धरने में वकील संगठन भी शामिल हुए.

रिपोर्ट के मुताबिक, घड़साना SHO मदन लाल बिश्नोई सहित पुलिसकर्मियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और 34 (कई लोगों द्वारा सामान्य इरादे से किए गए कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है. अनूपगढ़ के सर्कल अधिकारी जयदेव सियाग ने बताया कि मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

मामले ने लिया राजनीतिक मोड़

विपक्षी BJP और RLP ने इस मुद्दे पर अशोक गहलोत सरकार को घेरा है. मामले पर सांसद और RLP चीफ हनुमान बेनीवाल ने पार्टी के तीनों विधायकों को घड़साना जाने के निर्देश दिए. 29 अगस्त की रात बेनीवाल ने ट्वीट करते हुए हुए लिखा,

श्रीगंगानगर जिले के घड़साना में घड़साना बार संघ के पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता श्री विजय सिंह झोरड़ के आत्महत्या मामले में चल रहे धरने में आरएलपी के प्रदेश अध्यक्ष और भोपालगढ़ विधायक श्री पुखराज गर्ग को खींवसर विधायक श्री नारायण बेनीवाल और मेड़ता विधायक श्रीमती इंदिरा देवी बावरी के साथ शीघ्र घड़साना पहुंचने के निर्देश दिए हैं! RLP न्याय की लड़ाई में दिवगंत अधिवक्ता के परिजनों के साथ खड़ी है !

इधर कांग्रेस पार्टी की तरफ से इस मामले में अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

देखें वीडियो- राजस्थान के अलवर में भीड़ ने ट्रैक्टर चोरी के शक में शख्स को पीट पीट कर मार डाला

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement