The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Germany railway station knife attack 18 injured German woman arrested

जर्मनी के रेलवे स्टेशन पर चाकू से हमला, 18 घायल, कई की हालत गंभीर, महिला हमलावर अरेस्ट

Germany Hamburg Knife Attack: जर्मन पुलिस ने बताया कि 39 साल की महिला को मौक़े पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है. हैम्बर्ग के जिस सेंट्रल स्टेशन पर ये हमला हुआ, वो जर्मनी का सबसे व्यस्त यात्री रेलवे स्टेशन है. जहां हर दिन 550,000 से ज़्यादा यात्री आते-जाते हैं.

Advertisement
Germany Knife Attack
एक महिला को संदिग्ध के रूप में गिरफ्तार किया गया है. (फ़ोटो- AP)
pic
हरीश
24 मई 2025 (Updated: 24 मई 2025, 10:13 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जर्मनी के हैम्बर्ग रेलवे स्टेशन में चाकू से हुए हमले में कम से कम 18 लोग घायल हो गए हैं (Hamburg Knife Attack). इनमें से करीब 4 की हालत गंभीर है. स्थानीय पुलिस ने एक महिला हमलावर को गिरफ़्तार किया है. हालांकि, हमले का मकसद अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.

स्थानीय पुलिस के मुताबिक़, हमलावर ने स्टेशन पर ट्रैक नंबर 13 और 14 के बीच प्लेटफ़ॉर्म पर लोगों को निशाना बनाया. हमला शाम 6 बजे (जर्मनी के समयानुसार) एक रुकी हुई ट्रेन के सामने हुआ. यानी भारतीय समयानुसार रात क़रीब 9.30 बजे.

पुलिस ने बताया कि 39 साल की महिला को मौक़े पर ही गिरफ्तार कर लिया गया, जो ख़ुद जर्मन नागरिक है. वीडियो फुटेज देखने के बाद पुलिस को विश्वास हो गया कि उसने अकेले ही ये काम किया है. हमले के लिए इस्तेमाल किए गए चाकू को भी कब्जे में ले लिया गया है.

न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक, पुलिस प्रवक्ता फ्लोरियन एबेनसेथ ने बताया,

अभी तक महिला के मकसद का पता नहीं चला है. इस बात की भी जांच की जा रही है कि संदिग्ध महिला मानसिक रूप से बीमार तो नहीं है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

पुलिस ने आगे बताया कि संदिग्ध महिला पुलिस हिरासत में है. उसे शनिवार, 24 मई को अदालत में पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- जर्मनी के क्रिसमस बाजार में कार से लोगों को कुचला!

बता दें, हैम्बर्ग जर्मनी का दूसरा सबसे बड़ा शहर है. इस शहर के डाउनटाउन में मौजूद स्टेशन में स्थानीय से लेकर लंबी दूरी वाली ट्रेनें चलती हैं. CNN की ख़बर बताती है कि जिस सेंट्रल स्टेशन पर ये हमला हुआ, वो जर्मनी का सबसे व्यस्त यात्री रेलवे स्टेशन है. जहां हर दिन 550,000 से ज़्यादा यात्री आते-जाते हैं.

इस घटना पर जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ ने दुख जताया है. उन्होंने हैम्बर्ग के मेयर पीटर त्सचेंशर से फोन पर बात की है. कहा है कि वो पीड़ितों और उनके रिश्तेदारों के साथ हैं और जो भी संभव मदद होगी, वो की जाएगी.

वीडियो: दो-दो वर्ल्ड वॉर में पस्त जर्मनी कैसे विकसित देश बना?

Advertisement