The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • General Asim Munir will take p...

पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर को मिला यूएस आर्मी डे का न्योता, 12 को वाशिंगटन पहुंचेंगे

पाकिस्तानी आर्मी चीफ General Asim Munir को अमेरिका की आर्मी डे परेड में हिस्सा लेने का आमंत्रण मिला है. मुनीर के इस दौरे के दौरान अमेरिका उनसे Afghanistan और India पर हमलों में शामिल आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कह सकता है.

Advertisement
Asim Munir narendra modi donald trump us army
असीम मुनीर को पाकिस्तान की आर्मी डे का न्योता मिला है. (इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
12 जून 2025 (Published: 01:28 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान के फील्ड मार्शल और आर्मी चीफ असीम मुनीर (Asim Munir) को अमेरिकी सेना के 250वें स्थापना दिवस (US Army) में शामिल होने के न्योता मिला है. जनरल मुनीर 14 जून को होने वाले इस समारोह में हिस्सा लेने के लिए 12 जून को वाशिंगटन डीसी (Washington DC) पहुंचेंगे.

CNN-News18 ने हाई लेवल इंटेलिजेंस सूत्रों के हवाले से ये खबर दी है. जनरल असीम मुनीर ने यूएस की राजधानी में होने वाली सैन्य परेड में अपनी मौजूदगी की पुष्टि की है.

CNN-News18 से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, जनरल मुनीर अपनी यात्रा के दौरान अमेरिकी विदेश विभाग और पेंटागन के सीनियर अधिकारियों के साथ मीटिंग भी करेंगे. हालांकि पाकिस्तान या फिर अमेरिका की ओर से आधिकारिक तौर पर इस बैठक की पुष्टि नहीं की गई है.

मुनीर का यह दौरा भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच हो रही है. हालांकि एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह आमंत्रण अमेरिका और चीन के बीच वैश्विक रणनीतिक खींचतान का परिणाम है.

 पाकिस्तान की चीन से नजदीकी और उसकी रणनीतिक अहमियत को देखते हुए मुनीर को ये आमंत्रण मिला है. अमेरिका की चिंता है कि पाकिस्तान CPEC (चाइना पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर) और BRI (बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव) जैसे प्रोजेक्ट के चलते चीन के प्रभाव में आ चुका है.

असीम मुनीर के इस दौरे के दौरान अमेरिका उनसे अफगानिस्तान और भारत पर हमलों में शामिल आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कह सकता है. जबकि पाकिस्तान को अफगानिस्तान से ऑपरेट हो रहे तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के संबंध में आश्वासन मिलने की उम्मीद है. 

माना जा रहा है कि इस दौरे में पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे पर अमेरिका से मध्यस्थता की मांग भी दोहरा सकता है. हालांकि भारत पहले से ही इस मसले में किसी तीसरे पक्ष की भूमिका को सिरे से खारिज करता आया है. और अमेरिका भी इस मसले पर द्विपक्षीय बातचीत के पक्ष में ही रहा है.

ये भी पढ़ें - कनाडा में बैठकर भारत के खिलाफ साजिश, ISI-खालिस्तानी समर्थक अरेस्ट, 400 करोड़ की ड्रग जब्त

जनरल मुनीर के इस दौरे को लेकर पाकिस्तान के भीतर भी राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने मुनीर को अपराधी बताते हुए उनके दौरे के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी शुरू कर दी है. 

वीडियो: जावेद अख्तर ने आसिम मुनीर को क्या याद दिला दिया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement