नाइजीरिया में कुकिंग गैस के टैंकर में आग लगने से 100 से ज्यादा लोग मारे गए. ये ट्रक एक गैस प्लांट पर खड़ा था. वहां भीड़ लगी थी. लोग लाइन में खड़े थे. क्रिसमस की तैयारी में गैस लेने आए थे. लेकिन इस टैंकर में लीकेज फिर आग से सब खत्म हो गया.
साउथ ईस्ट नाइजीरिया में है ये जगह नेन्वी. क्रिस्चियन आबादी से भरी. यहां के चिकासन ग्रुप गैस प्लांट पर सुबह 11 बजे ये हादसा हुआ. जब एक गैस का ट्रक गैस खाली करके निकल रहा था. उसके ड्राइवर ने जरूरी कूलिंग की नहीं थी. इसी दौरान वहां लीकेज हुआ और टैंकर में आग लगी. जिससे यह भयानक हादसा हो गया.
धमाका इतना भीषण था जैसे बम फटा हो. जो भी उसकी आग की जद में आया वो जल गया.