The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • ganja cultivation post balcony...

पति-पत्नी ने बालकनी में लगाए नए-नए पौधे और वीडियो किया पोस्ट, छापा पड़ा, मुकदमा हो गया

बेंगलुरु में पति-पत्नी ने गमले में ऐसे पौधे उगाए कि पुलिस तक खबर पहुंच गई, जांच हुई और दोनों पर केस हो गया. आखिर ये मामला है क्या?

Advertisement
'Green' cultivation of ganja in Bengaluru, husband and wife were sent to jail by the unique crop
बेंगलूरु में पति-पत्नी को अनोखी फसल ने जेल पहुंचाया (फोटो- सोशल)
pic
अभिनव कुमार झा
10 नवंबर 2024 (Published: 21:00 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

किसी गीतकार ने कभी लिखा था. प्रेम की गली में एक छोटा सा घर बनाएंगे, कलियां ना मिले, ना सही कांटों से सजाएंगे. लेकिन, बेंगलुरु के एक जोड़े ने गीतकार से भी आगे की सोच दिखाई. अपने घर के गमले में कांटे छोड़िये, गांजे के पौधे को जगह देना चुना. ये दिलचस्प ख़बर आई है सदाशिव नगर बेंगलुरु से. पति-पत्नी ने अपने घर में सिर्फ़ गांजा उगाया ही नहीं. बल्कि, उसका वीडियो फेसबुक पर भी डाल दिया.

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक 37 साल के सागर गुरूंग और उनकी 38 साल की उनकी पत्नी उर्मिला कुमारी बीते 2 साल से सदाशिव नगर के एक घर में रहते थे. पेड़-पौधे लगाने के शौक़ीन, इस दंपति ने कई पौधे अपनी बालकनी में लगाए थे. सागर एक रेस्तरां चलाते हैं, जबकि उर्मिला हाउस वाइफ हैं. बीते 18 अक्टूबर को उर्मिला ने फेसबुक पर एक वीडियो साझा किया. जिसमें उन्होंने अपने हरित प्रेम को दिखाया. वीडियो में बालकनी में उनके उगाए लगभग 2 दर्जन पौधे दिख रहे थे. और इन्हीं दर्जनों पौधों के बीच 2 गांजे के पौधे भी झांक रहे थे. फिर क्या था, उर्मिला की इस मासूम ग़लती पर सोशल मीडिया की जनता की नज़र पड़ी. और फिर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया.

कुछ वक़्त बाद ये चर्चाएं बेंगलुरु पुलिस के कानों तक पहुंचीं और फिर 5 नवंबर को पुलिस ने तय किया की इस जोड़े के घर का एक बार मुयाअना किया जाए. पुलिस जब दरवाजे पर पहुंची, तब इस जोड़े को लगा कि इससे पहले की इनकी गांजे की फसल पकड़ी जाए. इन्हें ख़ुद ही कोई एक्शन लेना होगा. और इन्होंने आनन-फानन में दोनों गांजे के पौधों को उखाड़ कर कचरे के डब्बे में फेंक दिया.

पुलिस ने जब पूछताछ की तो ये जोड़े पहले तो मुकर गए. लेकिन, फिर जब ज़्यादा छानबीन हुई. तो पुलिस को दो खाली गमले दिखे. जिसे देखकर लग रहा था कि अभी-अभी गमलों से कोई पौधा उखाड़ा गया है. इसके बाद पुलिस ने सवाल-जवाब किए. तब जाकर इन्होंने गांजा के पौधों के बारे में पुलिस को बताया. पुलिस को वो कूड़े का डिब्बा भी दिखाया जिसमें इन्होंने पौधे फेंके थे. पुलिस ने मौके से 54 ग्राम गांजा बरामद किया. दोनों को अरेस्ट कर लिया.

यह भी पढ़ें - अपना 2600 लीटर ब्रेस्ट मिल्क औरों को दे दिया, इस महिला जैसा दुनिया में कोई और न कर सका

बेंगलुरु पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल 17 गमलों में इन लोगों ने पौधे लगाए थे. जिनमें से 2 में गांजे के पौधे थे. पुलिस का आरोप है कि पति-पत्नी गांजे को सिर्फ़ अपने लिए ही नहीं उगाते थे. बल्कि, ये गांजे का बिजनेस भी करते थे. पुलिस ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत इस जोड़े पर मुक़दमा किया है. और उस फोन को भी जब्त ले लिया है जिससे वीडियो अपलोड किया गया था.

वीडियो: एथलीट को थप्पड़ मारा, गाली दी, अब पुलिस वाले को किया गया लाइन हाजिर

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement