The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Gangster Kuldeep jagheena shot...

गैंगस्टर को गोली मारी, पुलिस की आंखों में मिर्च डाली, भाग गए हत्यारे!

राजस्थान में कोर्ट ले जाते वक्त हत्या से हर कोई दंग रह गया...

Advertisement
Gangster Kuldeep jagheena shot dead while going for a hearing in Bharatpur court, Rajasthan.
गैंगस्टर कुलदीप जघीना की गोली मारकर हत्या.(फोटो क्रेडिट - सोशल मीडिया/पीटीआई)
pic
प्रज्ञा
12 जुलाई 2023 (Updated: 12 जुलाई 2023, 03:52 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान में गैंगस्टर कुलदीप जघीना की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इंडिया टुडे से जुड़े सुरेश फौज़दार की रिपोर्ट के मुताबिक, उसे जयपुर जेल से पेशी के लिए भरतपुर कोर्ट लाया जा रहा था. तभी बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया. उन्होंने पहले पुलिस की आंखों में मिर्ची झोंकीं. फिर कुलदीप को गोली मारकर फरार हो गए.

घटना जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमोली टोल प्लाज़ा के पास हुई. गैंगस्टर कुलदीप जघीना मर्डर केस में सज़ा काट रहा था. कुलदीप को BJP नेता कृपाल सिंह जघीना हत्याकांड में गिरफ्तार किया गया था. सितंबर 2022 में कुलदीप ने अपने 5 साथियों के साथ मिलकर कृपाल सिंह जघीना की हत्या की थी.

न्यूज एजेंसी ANI ने ट्वीट कर बताया कि इस हमले में प्रतिद्वंद्वी गैंग शामिल हो सकती है. राजस्थान के DGP उमेश मिश्रा ने कहा कि भरतपुर के एसपी घटनास्थल के लिए निकल चुके हैं. आगे की जांच जारी है.  

संजीव जीवा पर भी हुआ था कोर्ट में हमला

कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश से भी ऐसा ही एक केस सामने आया था. लखनऊ कोर्ट में पेशी के दौरान शार्प शूटर संजीव जीवा माहेश्वरी पर हमला हुआ. जिसमें उसकी जान चली गई थी. 7 जून को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी. वो मुजफ्फरनगर जेल में बंद था.

जीवा को अपने ऊपर हमले का पहले से ही अंदेशा था. जब वो बाराबंकी जेल में बंद था तो पेशी के दौरान बुलेट प्रूफ जैकेट पहन कर आता था. मुजफ्फरनगर कोर्ट में वो पूरे समय इस जैकेट को नहीं निकालता था.

तिहाड़ में हुआ था टिल्लू ताजपुरिया पर हमला

दिल्ली में भी एक गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की ऐसे ही हत्या की गई थी. जांच में पता चला था कि हमलावर 2-3 साल से ताजपुरिया को मारने का प्लान बना रहे थे. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस हमले का आरोप कथित तौर पर गौगी गैंग के दीपक उर्फ तीतर, योगेश उर्फ टुंडा, राजेश और रियाज़ खान पर लगा था. 
 

वीडियो: 15 रुपये लीटर कैसे मिलेगा पेट्रोल? राजस्थान में नितिन गडकरी ने बताया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement