The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • G20 summit us praises india sa...

G20 Summit पर अमेरिका ने चीन और रूस का नाम लेकर क्या कह दिया?

अमेरिकी प्रवक्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में G20 Summit पर बात की. भारत की तारीफ की, चीन-रूस पर भी जवाब दे दिया...

Advertisement
America and world leader praises India and PM Narendra Modi for organising G20 summit.
G20 समिट के लिए अमेरिका के साथ कई बड़े नेताओं ने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की. (फोटो क्रेडिट - ट्विटर/एपी)
pic
प्रज्ञा
12 सितंबर 2023 (Updated: 12 सितंबर 2023, 12:49 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिका ने G20 Summit के आयोजन के लिए भारत की तारीफ की है. इसका आयोजन 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में हुआ. अमेरिकी विदेश विभाग के आधिकारिक प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने 11 सितंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

"हमें पूरा भरोसा है कि ये सफल रहा. G20 एक बड़ा संगठन है. रूस इसका सदस्य है. चीन G20 का सदस्य है."

उनसे पूछा गया था कि क्या G20 शिखर सम्मेलन सफल रहा? उनसे G20 समिट में जारी किए गए घोषणा पत्र पर भी सवाल किए गए. उनसे पूछा गया कि इसमें रूस की बात क्यों नहीं हुई? इस पर मैथ्यू मिलर ने कहा,

"G20 में ऐसे सदस्य हैं जिनके अलग-अलग विचार हैं. हम इस तथ्य पर भरोसा करते हैं कि संगठन क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता के सम्मान के लिए एक बयान जारी कर सकता था. जो कि उसने किया. इसमें कहा गया कि इन सिद्धांतों का उल्लंघन नहीं किया जाना चाहिए. ये एक बेहद ज़रूरी बयान है क्योंकि रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण करके यही किया है."

ये भी पढ़ें- रूस-अमेरिका G20 के घोषणा पत्र से खुश, यूक्रेन क्यों हुआ नाराज़?

नेताओं ने की प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ

भारत में G20 समिट होने के बाद दुनियाभर के कई नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि 'एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य' का संदेश सभी देशों के साथ जुड़ा हुआ है. नेताओं ने ग्लोबल साउथ की आवाज़ का सम्मान करने और भारत में उनके आवभगत की भी सराहना की. उन्होंने एक सफल G20 सम्मेलन की अध्यक्षता के लिए भी प्रधानमंत्री को सराहा.

ये भी पढ़ें- G20 के देश: दुनिया के सबसे ताक़़तवर देश अमेरिका की कहानी!

G20 समिट का आयोजन पहली बार भारत में हुआ. नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में 9 और 10 सितंबर को ये सम्मेलन हुआ. इस दौरान समावेशी विकास, डिजिटल इनोवेशन, क्लाइमेट रेसिलियेंस जैसे कई ज़रूरी मुद्दों पर भारत ने ध्यान केंद्रित करने की कोशिश की. 2022 में इंडोनेशिया ने G20 की अध्यक्षता की थी. और अगली G20 Summit ब्राज़ील में होगी. 

ये भी पढ़ें- G20 Summit: क्या है नई दिल्ली डेक्लेरेशन, यूक्रेन मुद्दे पर अमेरिका के सामने रूस को क्लीन चिट?

वीडियो: G20 समिट में आए मेहमानों का PM मोदी ने कोणार्क व्हील के सामने किया स्वागत

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement