पाकिस्तान क्रिप्टो डील में ट्रंप फैमिली की 60% हिस्सेदारी, पूर्व US NSA सुलिवन ने लगाए गंभीर आरोप
पूर्व अमेरिकी NSA Jake Sullivan ने Donald Trump पर आरोप लगाया है कि पाकिस्तान में अपने फैमिली बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने भारत को दरकिनार कर दिया. बताते चलें कि ट्रंप फैमिली, Pakistan में एक क्रिप्टो बिजनेस में शामिल है.
.webp?width=210)
पूर्व अमेरिकी NSA जेक सुलिवन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप पर हमला (Jake Sullivan on Trump) बोला है. उन्होंने आरोप लगाया है कि ट्रंप ने पाकिस्तान में अपने फैमिली बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए भारत के साथ अपने संबंधों की बलि चढ़ा दी. बताते चलें कि ट्रंप फैमिली पाकिस्तान में एक क्रिप्टो बिजनेस में शामिल है. जेक सुलिवन ने कहा कि इसलिए अमेरिकी राष्ट्रपति, पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व अमेरिकी NSA सुलिवन ने एक इंटरव्यू के दौरान ये बातें कहीं. जेक सुलिवन ने राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यकाल में 2021 से 2025 तक अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में काम किया है. उन्होंने भारत के साथ संबंधों को बिगाड़ने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को जिम्मेदार ठहराया. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा,
दशकों से, अमेरिका ने विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने के लिए काम किया है. एक ऐसा देश जिसके साथ हमें टेक्नोलॉजी, प्रतिभा, इकोनॉमी और चीन के रणनीतिक झुकाव का मुकाबला करने के मामले में एकजुट होना चाहिए.
आगे उन्होंने कहा,
लेकिन अब, पाकिस्तान द्वारा ट्रंप फैमिली के साथ बिजनेस करने की इच्छा की वजह से ट्रंप ने भारत के साथ संबंधों को दरकिनार कर दिया है. यह एक बड़ा रणनीतिक झटका है. क्योंकि, एक मजबूत भारत-अमेरिका साझेदारी हमारे मूल हितों को पूरा करता है.
सुलिवन ने कहा, “भारत के साथ जो कुछ हो रहा है, उसका दुनिया भर में हमारे सभी संबंधों और साझेदारियों पर सीधा असर पड़ेगा.”
झूठ उजागर करने पर भड़के ट्रंप
अमेरिका ने भारत पर 50% टैरिफ लगाया है, जिसका दावा है कि यह रूसी तेल खरीदने की वजह से लगाया है. जबकि वजह कुछ ही है. जैसा कि द न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि भारत-पाक संघर्ष में मध्यस्थता पर ट्रंप के झूठ को भारत ने उजागर किया. जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति भड़क गए थे.
जबकि, दूसरी तरफ इस्लामाबाद ने न केवल ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित किया, बल्कि उनके परिवार और करीबियों को अपनी नई पाकिस्तान क्रिप्टो काउंसिल में भी शामिल किया. माना जा रहा है कि यही वजह है कि पाकिस्तान पर ट्रंप की कृपा बरस रही है.
ये भी पढ़ें: ट्रंप–मोदी की दोस्ती कैसे टूटी? नोबेल, टैरिफ और ईगो की पूरी कहानी
ट्रंप फैमिली की पाकिस्तान से क्रिप्टो डील
इस्लामाबाद ने 26 अप्रैल को पाकिस्तान क्रिप्टो काउंसिल (PCC) की स्थापना की थी. यानी कि पहलगाम हमले के करीब 4 दिन बाद. इसका मकसद देश को दक्षिण एशिया का क्रिप्टो हब बनाना था. इसके बाद PCC ने वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल (WLF) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए. इसमें ट्रंप परिवार (बेटे एरिक और डॉनल्ड ट्रंप जूनियर और दामाद जेरेड कुशनर) की 60% हिस्सेदारी है.
पाकिस्तानी बिजनेस में ट्रंप परिवार की इस भागीदारी की वजह से सुलिवन समेत कई एक्सपर्ट्स मानते है कि इसलिए ट्रंप, नई दिल्ली के बजाय इस्लामाबाद का पक्ष ले रहे हैं. यही वजह से कि ट्रंप ने भारत पर 50% टैरिफ लगाया है, जबकि उनके प्रशासन ने पाकिस्तान पर सिर्फ 19% टैरिफ लगाया है.
वीडियो: दुनियादारी: क्या SCO समिट से मिलेगा ट्रंप के टैरिफ का करारा जवाब?