The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Former RJD MP Shahabuddin fears for his life from state government

लालू के दोस्त की सरकार से लालू के दोस्त शहाबुद्दीन की जान को खतरा है

कोर्ट में लगाई अर्जी और कहा हमारी पीठ दुखती है. सरकार कुछ करती नहीं.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
आशीष मिश्रा
29 जून 2016 (Updated: 29 जून 2016, 11:41 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
मानो ब्रेट ली कहें कि सामने वाला गेंद बहुत तेज फेंक रहा है. मानो केजरीवाल के घर के सामने कोई धरना कर जाए. मानो प्रीतम का कोई गाना ही चुरा ले. केआरके की फिल्म का कोई रिव्यू कर जाए. बिल्कुल वैसी ही शहाबुद्दीन की जान को खतरा है.
शहाबुद्दीन की जान को खतरा भी किससे? राज्य सरकार से. राज्य सरकार में कौन? नितीश कुमार. नितीश कुमार का साथी कौन? लालू यादव. लालू यादव की पार्टी कौन सी? RJD. RJD का नेता कौन था? शहाबुद्दीन. मने लालू के दोस्त की सरकार से लालू के दोस्त शहाबुद्दीन को जान का खतरा है
शहाबुद्दीन के वकील हैं. मोहम्मद मुबीन उनने सीवान कोर्ट में अर्जी लगाई है कि उनके क्लाइंट को प्रदेश की सरकार से जान का खतरा है. उनकी पीठ पिराती है लेकिन इलाज का कोई इंतजाम नहीं किया जाता.
वकील ने अपनी याचिका में ये भी कहा कि यूनियन होम मिनिस्ट्री के कहने के बाद भी उनको इलाज के लिए दिल्ली नहीं भेजा जा रहा. चिट्ठी देखिएLatter - 1 Latter - 2 Latter - 3 Latter - 4Latter - 5 याद रखिए कि ये वही शहाबुद्दीन है. जिसका नाम हाल ही में हिंदुस्तान दैनिक के राजीव रंजन के मर्डर में आया था. बात ये हुई कि वो जांच में जेल मब बैठे-बैठे खुंइती कर रहा था तो उसको सीवान से भागलपुर जेल भेज दिया जाए. मामले में अगली सुनवाई 14 जुलाई को होगी.

Advertisement