The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • former BJP leader Ravindra Bawanthade arrested for alleged rape of woman in the bus clip gone viral

सेक्स वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व बीजेपी नेता पर रेप का आरोप

चलती बस के CCTV में कैद हुआ था वीडियो.

Advertisement
Img The Lallantop
source: youtube screenshot
pic
लल्लनटॉप
6 जुलाई 2017 (Updated: 5 जुलाई 2017, 04:40 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
बीते दिनों वायरल हुई एक सेक्स क्लिप की वजह से बीजेपी के एक्स-नेता गिरफ्तार कर लिए गए हैं. क्योंकि वायरल हुई फुटेज में दिख रही औरत ने शिकायत की है कि नेता रवींद्र बवान्थाड़े ने उसके साथ जबरदस्ती की थी. 50 साल के रवींद्र की एक क्लिप फेसबुक और वॉट्सऐप पर खूब वायरल हुई थी. क्लिप में रवींद्र एक महिला के साथ सेक्स करते हुए दिख रहे थे. वीडियो में दिखने वाले व्यक्ति रवींद्र ही हैं, इसकी पुष्टि पुलिस ने कर दी है. रवींद्र बीजेपी के स्थानीय विंग में बड़ा ही महत्वपूर्ण स्थान रखते थे. मगर मीटिंग न अटेंड करने की वजह से उन्हें 4 महीने पहले ही पार्टी से निकाल दिया गया था. अभी इस बात की जांच होनी बाक़ी है कि औरत के द्वारा लगाया आरोप सही है या नहीं. मतलब रेप की पुष्टि नहीं हुई है. क्योंकि वीडियो देखकर ये मालूम नहीं पड़ रहा है. अगर महिला इसे रेप कहती है, तो हम इसे रेप ही मानेंगे. मगर बदनामी के डर से अगर कोई औरत इजाज़त से किए हुए सेक्स को रेप कहे, ये भी कोई बड़ी बात नहीं होगी. क्योंकि अगर वो औरत अगर अब पब्लिक में निकलेगी, तो लोग उसके ऊपर हंसेंगे, मजाक उड़ाएंगे, उसे वेश्या कहेंगे. ये शर्मनाक है कि बस के स्टाफ को एक सेक्स क्लिप मिलता है और वो उसे वायरल कर देते हैं. ये भी अजीब है कि अगर ये रेप नहीं है, तो रवींद्र और उनकी पार्टनर ने सेक्स के लिए बस जैसी जगह का चुनाव किया. प्रेम करने का अधिकार सबको होना चाहिए, मगर हमारी कुछ हरकतें दूसरों को असहज कर सकती हैं, ये वैसी ही हरकत थी. अगर ये रेप है, तो इससे घटिया हरकत रवींद्र कर ही नहीं सकते थे. इस पूरे वाकये में सही और गलत, मजबूरी और हवस की इतनी परतें हैं, कि अलग करना मुश्किल है.
ये भी पढ़ें:

राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर पॉर्न चल गया, जनता ठिठक गई

Advertisement