The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • foreign media reaction on Oper...

पाकिस्तान के एयरक्राफ्ट मार गिराने के दावे पर विदेशी मीडिया भी भरोसा नहीं कर रही

Operation Sindoor India Air Strike on Pakistan: पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की है. 9 आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया है. दुनियाभर की मीडिया ने इस खबर को प्रमुखता से कवर किया है.

Advertisement
Operation Sindoor
ऑपरेशन सिंदूर को दुनिया भर की मीडिया ने कवर किया है (India Today)
pic
अर्पित कटियार
7 मई 2025 (Published: 02:41 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) के ठीक 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक किया (India Air Strike on Pakistan). इनमें ‘लश्कर ए तैयबा’ और ‘जैश ए मोहम्मद’ के ठिकाने भी शामिल हैं. भारत ने इसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) नाम दिया है. दुनियाभर की मीडिया इस स्ट्राइक को प्रमुखता से कवर रही है. ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ से लेकर ‘अलजजीरा’ जैसे इंटरनेशनल मीडिया संस्थानों की खबरों के केंद्र में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमले की न्यूज है. तमाम मीडिया संस्थानों ने इसे पहलगाम हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई बताया है. 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी. 

अलजजीरा ने लिखा की भारत की सेना ने पाकिस्तान और 'PoK' में 9 जगहों पर हमला करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया. वहीं पाकिस्तान के हवाले से दावा किया गया कि हमले 6 जगहों पर किए गए और कम से कम 8 लोग मारे गए हैं. अलजजीरा ने भारतीय सेना की एक्स पोस्ट 'Justice is served' को कोट किया है. न्यूज पोर्टल ने पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार के बयान को छापा है, जिसमें वह भारत को गीदड़ भभकी देते हुए कहती हैं कि वह आग से खेल रहा है. स्ट्राइक के बाद कराची में फ्लाइट्स कैंसिल होने की खबर अलजजीरा ने बताई है.

Aljazeera
अलजजीरा की कवरेज

सीएनएन ने आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक के अलावा इसके बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेशी दौरों के स्थगन की खबर प्रकाशित की है. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के हवाले से सीएनएन ने लिखा, 'भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रोएशिया, नीदरलैंड और नॉर्वे की यात्रा स्थगित कर दी है. यह घोषणा नई दिल्ली द्वारा पाकिस्तान और PoK पर हमले शुरू करने के कुछ घंटों बाद की गई है. पोर्टल ने इस बात को भी रेखांकित किया है कि पाकिस्तानी इलाकों में स्ट्राइक पर मोदी ने सार्वजनिक रूप से बात नहीं की है. स्ट्राइक को लेकर पोर्टल ने लिखा कि भारत ने कहा है कि उसके ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान और PoK दोनों में आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर हमला किया. पोर्टल ने पाकिस्तान की ओर से फैलाए गए फेक न्यूज को भी जगह दे दी है, जिसमें उसने दावा किया है कि पाकिस्तानी सेना ने भारतीय वायुसेना के पांच जेट और एक ड्रोन गिराये हैं. हालांकि, ये खबर सच नहीं है. 

CNN
सीएनएन की कवरेज

 

न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा, भारत ने बुधवार को कहा कि उसने पाकिस्तान में 9 जगहों पर हमला किया है. भारत और कश्मीर के भारतीय नियंत्रित हिस्से में कम से कम 2 विमान गिरने की खबर है. लेकिन पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों समेत भारतीय विमानों को मार गिराने के दावे अभी अपुष्ट हैं. पोर्टल ने आगे लिखा कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत अपने पड़ोसी और 7 दशकों से ज्यादा समय से दुश्मन रहे पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार था. दोनों देशों ने कई युद्ध लड़े हैं, जिनमें सबसे हालिया 1999 में हुआ था. जैसे-जैसे तनाव फिर से बढ़ रहा है, वैश्विक नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर दोनों पक्ष तनाव कम करने में विफल रहे तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं. 

NYT
न्यूयॉर्क टाइम्स की कवरेज

वाशिंगटन पोस्ट ने लिखा कि भारतीय सेना ने बुधवार को कहा कि उसने पिछले महीने भारत प्रशासित कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के प्रतिशोध में पाकिस्तान के खिलाफ़ हमले किए हैं, जिससे परमाणु हथियार संपन्न पड़ोसी 6 साल में पहली बार सीधे संघर्ष में आ गए हैं.

Washington Post
वाशिंगटन पोस्ट की कवरेज

अरब न्यूज ने लिखा, '2003 के युद्धविराम के बाद से दोनों पड़ोसियों के बीच लक्षित हमले बेहद दुर्लभ हैं. खासकर पाकिस्तानी कश्मीर के बाहर पाकिस्तानी इलाकों पर भारतीय हमले. लेकिन विश्लेषकों ने कहा कि भारत के गंभीर हमले की वजह से आने वाले समय में टेंशन बढ़ सकता है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के युद्ध रोकने के बयान को भी पोर्टल ने प्रमुखता से लिखा है.

Arab News
अरब न्यूज

द टेलीग्राफ ने हेडिंग दी कि भारत और पाकिस्तान के बीच फायरिंग हुई. पोर्टल ने लिखा कि नई दिल्ली ने पाकिस्तान पर घातक मिसाइल हमले किए और आतंकवादी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया.

Telegraph
द टेलीग्राफ

तुर्किये की ‘डेली सबा’ ने इंडियन आर्मी के बयान को कोट किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर हमला किया है और इसे पाकिस्तान के नियंत्रण वाले कश्मीर में आतंकवादी शिविरों पर सटीक हमला बताया है. बांग्लादेश के द डेली स्टार ने लिखा कि भारत ने पाकिस्तान पर स्ट्राइक की. पाकिस्तान ने बदला लेने की शपथ ली है. 

The daily star
बांग्लादेश का द डेली स्टार

रशिया टुडे ने ‘India strikes ‘terrorist targets’ in Pakistan’ हेडिंग के साथ लिखा कि भारत ने बैसरन घाटी में हुए घातक आतंकवादी हमले के प्रतिशोध में पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाते हुए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया है.

RT
द रशिया टुडे

बीबीसी और डायचे वेले ने भी लीड पेज पर पाकिस्तान पर स्ट्राइक की खबरों को प्रकाशित किया है. साथ ही अन्य खबरों में भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर को लेकर चल रहे विवाद को समझाने की कोशिश की गई है.

BBC
बीबीसी

बता दें कि पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी ठिकानों पर स्ट्राइक की है. इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान और PoK (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) में 9 आतंकी ठिकानों पर हमले किए हैं. सेना ने इसे 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) का नाम दिया है.

वीडियो: रोने लगी पाकिस्तान आर्मी, ऑपरेशन सिंदूर के बाद नुकसान पर क्या कहता दिखा?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement