जो खाना बच्चों को आंगनबाड़ी में मिलना था, कूड़े में मिला
अहमदाबाद के गोमतीपुर की बात है. 90 से ज्यादा पैकेट्स मिले हैं. जो एक्सपायर्ड नहीं थे.
Advertisement

फोटो - thelallantop
आंगनबाड़ी में बच्चों को मिलने वाली कैंडी कभी हाथ लगी है. मेरे लगी है. एक दूर की रिश्तेदार थी जब भी घर आती तो लिए आती. लेमन के स्वाद की. बहुते टेस्टी. अब तो शायद बंद हो गई है आना. पता सरकार इस तरह की कई और भी खाने की चीजें जैसे दलिया, उपमा बच्चों के लिए पैक करके आंगनबाड़ी सेंटर्स पर भेजती है. ताकि जो गरीब बच्चे हैं उनका पेट भर सके. और वो कुपोषण का शिकार न हो पाएं. सोचिए अगर ये पैकेट्स बच्चों के बजाए कूड़े के डब्बे में मिले तो.
अहमदाबाद के गोमतीपुर इलाके में आंगनबाड़ी सेंटर्स को दिए जाने वाले उपमा के पैकेट्स कचरे के डब्बे से पाए गए हैं. ये पैकेट्स कुपोषित बच्चों को दिए जाने थे. ये पैकेट्स इलाके के हर आंगनबाड़ी को सरकार द्वारा दिया जाता है. एक आंगनबाड़ी में कुल 40 बच्चे होते हैं. उसी के हिसाब से सरकार ये न्यूट्रीशन से भरे खाने की चीजें पैक कर आंगनबाड़ी को देती है. कूड़े से मिले पैकेट्स की संख्या 90 से ज्यादा है.

