The Lallantop
Advertisement

फ्लाइओवर के नीचे ऐसा इंतजाम किया कि स्पोर्ट्स शूज पहन दौड़ते हुए देखने जाएंगे!

पूरा स्टेडियम कॉम्पलैक्स बना दिया

Advertisement
Flyover Viral Video
फोटो- वायरल वीडियो के स्क्रीन शॉट
28 मार्च 2023 (Updated: 28 मार्च 2023, 15:18 IST)
Updated: 28 मार्च 2023 15:18 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सड़कों पर जाम ना लगे और भीड़भाड़ वाले इलाकों से भारी वाहन ना गुजरें, इसके लिए फ्लाइओवर बनाए जाते हैं. फ्लाइओवर के नीचे की खाली जगह पर या तो कोई सब्जी, चाय की दुकानें होती हैं या फिर गाड़ियों के लिए पार्किंग बना दी जाती है. हालांकि महाराष्ट्र में इस खाली जगह का अनूठा इस्तेमाल किया गया है. नवी मुंबई में बने एक फ्लाइओवर के नीचे की खाली जगह पर पूरा का पूरा इनडोर कम आउटडोर स्टेडियम बना दिया गया है. इसका वीडियो काफी वायरल (Social Media Viral Videos) हो रहा है.    

वीडियो धनंजय नाम के एक ट्विट यूजर ने शेयर किया है. इसमें दिख रहा है कि एक फ्लाइओवर है. उसके नीचे की जगह पर पूरा स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स बना दिया गया है. यहां लोग क्रिकेट खेल रहे हैं. कुछ बास्केट बॉल खेलते नजर आ रहे हैं. कुछ बैडमिंटन खेल रहे हैं. खेलते हुए बॉल बाहर ना जाए, इसके लिए चारों ओर तार की बैरिकेडिंग बनाई गई है. फ्लाइओवर ब्रिज के पिल्लर्स पर कलर करके उन्हें खूबसूरत बनाया गया है. धनंजय ने बताया कि ये फ्लाइओवर नवी मुंबई में स्थित है. सनपडा इलाके में इस फ्लाइओवर के नीचे ये पूरा स्टेडियम है. इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. पहले आप भी ये वायरल वीडियो देखिए...

इस वीडियो पर लोग अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं. कह रहे हैं कि हर शहर में ऐसा किया जा सकता है ताकि जगह का सही इस्तेमाल हो सके.' किसी ने इसके लिए सिटी एंड इंडस्ट्रियल डिवेलपमेंट कॉर्पोरेशन (CIDCO) को शुक्रिया कहा.' कुछ लोगों ने अपने शहर के नेताओं को टैग करके ऐसा करने की अपील की.' वहीं कुछ लोगों ने कहा कि एक चलते फ्लाइओवर के नीचे ऐसे स्टेडियम बनाना खतरनाक साबित हो सकता है.' वीडियो इतना वायरल हुआ कि ये आनंद महिंद्रा तक पहुंच गया. देखिए…

कुल मिलाकर लोगों को तो ये आइडिया काफी पसंद आ रहा है और वे इस पर अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

वीडियो: सोशल लिस्ट: अतीक अहमद को यूपी पुलिस ने प्रयागराज शिफ्ट किया, गाड़ी पलटने की बात किसने की?

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : पीएम मोदी की रैली में आए महिला कार्यकर्ताओं ने कहा, 'बिन मांगे सब कुछ मिल रहा है.'

बंगाल में बीड़ी बनाने वाले ममता बनर्जी से क्यों गुस्सा हैं?
लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : चिराग पासवान के गांववालों ने बताया एलजेपी को कितनी सीटें आएंगी!
लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : पीएम मोदी से मुलाकात और टिकट बेचने के आरोपों पर चिराग के कैंडिडेट ने क्या बता दिया?
लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : धारा 370 और राहुल गांधी पर खगड़िया के CPI (M) उम्मीदवार ने क्या बता दिया?
महाराष्ट्र की मशहूर पैठणी साड़ी को बनाने में क्यों लगते हैं डेढ़ साल?

Advertisement

Advertisement

Advertisement