The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Florida thief stole diamond earrings worth Rs. 6.5 crores and swallowed them video viral

दुकान से चुराई हीरे की ज्वेलरी, कीमत 6 करोड़, पुलिस ने पकड़ा तो सब निगल गया, अब वीडियो आया

एक शख्स ने एक ज्वेलरी शॉप से करोड़ों रुपये के गहने लूट लिए और फिर उन्हें निगल लिया. जिनकी कीमत तकरीबन साढ़े 6 करोड़ बताई जा रही है. अब इस घटना का एक वीडियो सामने आया है.

Advertisement
Florida thief stole diamond earrings worth Rs. 6.5 crores and swallowed them video viral
चोर ने ज्वेलरी शॉप से लगभग साढ़े 6 करोड़ की बालियां चुरा लीं (फोटो: X)
pic
अर्पित कटियार
21 जून 2025 (Updated: 21 जून 2025, 12:51 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा में दिनदहाड़े एक शख्स ने ज्वेलरी शॉप से हीरे की ज्वेलरी लूट ली और भाग गया. ज्वेलरी की कीमत तकरीबन साढ़े 6 करोड़ बताई जा रही है. पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की तो उसने ज्वेलरी निगल ली. अब इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.

क्या है पूरा मामला?

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना 22 फरवरी की बताई जा रही है. जिसका वीडियो अब सामने आया है. फ्लोरिडा के ऑरलैंडो में एक शख्स पर आरोप लगा है कि उसने प्रतिष्ठित ज्वेलरी शॉप ‘टिफनी एंड कंपनी स्टोर’ से करोड़ों रुपये के गहने लूट लिए और सबूत को निगल लिया. आरोपी की पहचान 32 साल के जयथन लॉरेंस गिल्डर के तौर पर हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक, उसने स्टोर को बताया कि वह ‘ऑरलैंडो मैजिक’ टीम से जुड़ा हुआ है, जो बॉस्केटबॉल खेलने वाले खिलाड़ियों की एक टीम है.

पुलिस ने बताया कि गिल्डर ने स्टोर से 769,500 डॉलर (लगभग 6 करोड़ 60 लाख रुपये) की कीमत की बालियां चुरा लीं. जिनमें दो सेट थे. एक सेट में 4.86 कैरेट के हीरे की एक जोड़ी बालियां थीं और दूसरे सेट में 8.19 कैरेट की हीरे की एक जोड़ी बालियां थी. इसके अलावा उस पर करीब 5 करोड़ की एक अंगूठी चुराने का भी आरोप था, जिसे बाद में बरामद कर लिया गया. इस घटना का अब एक वीडियो सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि पुलिस आरोपी के मुंह से कुछ निकलवाने की कोशिश कर रही है.

रिपोर्ट के मुताबिक, टिफनी एंड कंपनी स्टोर में डकैती की सूचना मिलने के बाद फ्लोरिडा हाईवे पेट्रोलिंग के जवानों ने गिल्डर को रोका. पुलिस ने देखा कि वह मुंह बंद करके बात कर रहा था और अपनी जीभ का इस्तेमाल करके किसी चीज को इधर-उधर कर रहा था. पुलिस ने उसके मुंह की तलाशी लेने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने मना कर दिया. इसके बाद तीन अधिकारियों ने उसे जमीन पर गिरा दिया और उससे मुंह खोलने को कहा. हालांकि, तब तक गिल्डर वो बालियां निगल चुका था.

ये भी पढ़ें: एमटेक किया, IT कंपनी में लगी बढ़िया नौकरी, साथ ही लगी एक ऐसी लत, घरों में करने लगा चोरी

इसके बाद गिल्डर का शारीरिक स्कैन किया गया, जिसमें उसके पाचन तंत्र में कुछ चीजें दिखाई दीं. पुलिस की रिपोर्ट में कहा गया है, 

ये वस्तुएं डकैती में लूटी गईं टिफनी एंड कंपनी की बालियां लग रही हैं. लेकिन पुष्टि से पहले उन्हें गिल्डर के सिस्टम से गुजारने के बाद बरामद किया जाएगा.

रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले 2022 में गिल्डर के खिलाफ टेक्सास में एक अन्य टिफनी एंड कंपनी को लूटने का आरोप लगा था.

वीडियो: तारीख: एक भोपाली ने चोरी की, पाकिस्तान के हाथ न्यूक्लियर बम लग गया

Advertisement

election-iconLatest Videos
see more

राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट को लेकर क्या आरोप लगाए? चुनाव आयोग ने क्या कह कर नकार दिया?

तारीख: सोना खोजने गए थे इंजीनियर, ऐसा शिलालेख मिला जिसने सम्राट अशोक की कहानी बयां कर दी
इंग्लैंड के साथ सीरीज बराबर तो कर लिया, लेकिन क्या गंभीर इन सवालों के जवाब ढूंढ पाएंगे?
संसद में आज: राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से पूछे तीखे सवाल, निर्मला सीतारमण किस बात पर भड़क गईं?
दी सिनेमा शो: 'वॉर 2' के डांस ऑफ ने मचाया बवाल, ऋतिक vs जूनियर एनटीआर के फैंस के बीच छिड़ा सोशल मीडिया वॉर
सोशल लिस्ट: ट्रंप के टैरिफ वार के बाद इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़, सोशल मीडिया पर जमकर उड़ाई गई खिल्ली

Advertisement

Advertisement