The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • florida gay club shooting: He'...

'लव यू मम्मी, वो आ रहा है, मैं मरने वाला हूं'

फ्लोरिडा गे क्लब में फायरिंग के दौरान अंदर फंसे एक लड़के ने मम्मी से की थी चैटिंग. क्या कहा था, यहां पढ़ें.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
विकास टिनटिन
13 जून 2016 (Updated: 13 जून 2016, 06:08 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
फ्लोरिडा का गे क्लब प्लस. आतंकी उमर मतीन की फायरिंग में 50 लोगों की मौत हो गई. हमलावर मतीन भी मारा गया. क्लब के अंदर जब फायरिंग की जा रही थी, तब भीतर बहुत से लोग फंसे हुए थे. एडी जस्टिस नाम का 30 साल का लड़का भी रविवार को क्लब में ही था. क्लब के बाथरूम में छिपा हुआ था. उस दौरान एडी अपनी मम्मी से पूरे वक्त फोन पर वहां का पूरा किस्सा मैसेज से बताता रहा. एडी की मम्मी मीना जस्टिस ने अपने बेटे से घटना वाली रात फोन पर मैसेज से बात की. एडी उस दौरान घबराया हुआ था. बता दें कि एडी की अब तक कोई खबर नहीं है. मीना जस्टिस ने अपने बेटे से हुई आखिरी चैट के बारे में लोगों को बताया. ये चैट मन को कुछ इमोशनल करती है. पढ़िए मीना और एडी के बीच घटना वाली रात की आखिरी बातचीत.

(क्लब में रविवार रात 2 बजे उमर मतीन ने फायरिंग शुरू कर दी थी.)

रात 2:06 बजे

एडी: मम्मी मैं तुमसे प्यार करता हूं. क्लब में ये लोग गोली मार रहे हैं. एडी की मम्मी ये मैसेज पढ़कर फौरन एडी को फोन करती हैं. लेकिन ऐडी की तरफ से कोई जवाब नहीं आता. इसलिए वो उसे मैसेज भेजती हैं.

रात 2:07 बजे

मीना: तुम ठीक हो? एडी: बाथरूम में फंसा हूं. मीना: किस क्लब में तुम हो? एडी: डाउनटाउन के पल्स क्लब में. पुलिस को फोन करो मम्मी.

रात 2:08 बजे

एडी: मैं मरने वाला हूं. ये मैसेज पढ़ते ही एडी की मां जस्टिस 911 नंबर पर फोन करती हैं. परेशान मीना अपने बेटे के नंबर पर इस बीच तमाम मैसेज भेजती हैं. जिनका जवाब फौरन नहीं आता है. एडी: मैं उन्हें (911) पर फोन कर रही हूं. क्या तुम अब भी वहां हो? फोन का जवाब दो एडी. उन्हें फोन करो. मुझे फोन करो. अमेरिका में हेल्पलाइन नंबर 911 होता है. 911 पर जिसने फोन उठाया, उसने मीना जस्टिस से जानना चाहा कि वो अपने बेटे से फोन पर पूछें कि उनका बेटा किस मुसीबत में फंसा हुआ है.

रात 2:39 बजे

एडी: मम्मी उन्हें फोन करो. अभी. उनसे कहो कि मैं बाथरूम में हूं. वो आ रहा है. मैं मरने वाला हूं.

रात 2:42 बजे

मीना: क्या वहां किसी को चोट लगी है और तुम किस बाथरूम में हो? एडी: हां. मीना: क्या तुम्हारे साथ पुलिस भी है? मेरे मैसेज का जवाब दो. एडी: नहीं. अब भी बाथरूम में हूं. उसने हमें पकड़ा रखा है. हमें निकालने के लिए उन्हें (पुलिस) को आना पड़ेगा.

रात 2:49 बजे

मीना: पुलिस वहीं है. एडी: जल्दी. वो हमारे साथ बाथरूम में है. मीना: क्या वो आदमी तुम्हारे साथ बाथरूम में है?

रात 2:50 बजे

एडी: वो आतंकी है.

इसके बाद एडी का आखिरी मैसेज आता है, जिसमें लिखा होता है- YES.

यानी मीना जस्टिस के उस सवाल का जवाब, जिसमें वो पूछती हैं कि क्या आतंकी तुम्हारे साथ बाथरूम में है. उमर मतीन मारा जा चुका है. लेकिन एडी की मां मीना जस्टिस अब भी बेटे का इंतजार कर रही हैं. घबराई हुई हैं. कहा, 'मुझे मेरे बेटे के गे होने के बारे में पहले से खबर थी. एडी के बारे में अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है. ये बात बेहद घबराने वाली है.' जानिए गे क्लब में हमला करने वाले सनकी आतंकी उमर मतीन के बारे में...

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement