राम मंदिर का मुद्दा केंद्र की मोदी सरकार के लिए गले की फांस बना हुआ है. राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपालदास ने कहा है कि राम मंदिर बनाने का समय आ गया है और इसके लिए बहुत सारे पत्थरों की जरूरत होगी.
संघ के सहयोगी संगठन विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने 6 महीने पहले मंदिर-निर्माण के लिए पत्थर जुटाने का काम शुरू किया था. इसी के तहत सोमवार को पहली बार अयोध्या में दो ट्रक पत्थर पहुंचे.
https://twitter.com/ANI_news/status/678764432214781952
रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपालदास ने कहा कि संसद में बाकायदा कानून पास होकर राम मंदिर बनेगा. अयोध्या में शिला पूजन के बाद उन्होंने कहा, 'अब अब राम की पावन जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण का समय आ गया है, जिसकी हम बहुत समय से प्रतीक्षा कर रहे थे. जब मंदिर निर्माण होगा तो पत्थरो की जरूरत होगी. बहुत सारा पत्थर आ गया है और बहुत सारे पत्थरों की जरूरत है. इसलिए जो पत्थर आया है, हम उसकी पूजा अर्चना कर रहे हैं. भगवान् की कृपा से मोदी की सरकार आ गई है बहुत जल्दी ही मंदिर निर्माण का कार्य शुरू होगा.'
वैसे राम मंदिर के साथ जब पत्थरों की बात आती है तो पहला नाम अटल बिहारी वाजपेयी का याद आता है. जिस दिन बाबरी ढहाई गई, उसके एक दिन पहले अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था, 'वहां नुकीले पत्थर निकले हैं, उन पर तो कोई नहीं बैठ सकता. तो जमीन को समतल करना पड़ेगा.'
https://www.youtube.com/watch?v=dqjQkvpA48w