दिल्ली: कड़कड़डूमा कोर्ट में गैंगवार, कॉन्स्टेबल की मौत
छेनू गैंग के इरफान को मारने आए थे नसीर गैंग के बदमाश. 3 हुए गिरफ्तार.
Advertisement

फोटो - thelallantop
दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट में बुधवार सुबह फायरिंग हुई. फायरिंग में पुलिस कॉन्स्टेबल राम कुमार की मौत हो गई. चार बदमाशों की फायरिंग में एक कोर्ट क्लर्क भी जख्मी हो गया है. पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.
https://twitter.com/ANI_news/status/679565186282307584
घटना कोर्ट रूम नंबर 73 की है. ये हमला नसीर और छेनू गैंग के बीच गैंगवार बताई जा रही है. मेट्रो पॉलिटन कोर्ट में आए इरफान पर नसीर गैंग के बदमाशों ने गोली चलाई, जिसमें कोर्ट में सुनवाई के लिए आए पुलिस कॉन्स्टेबल की मौत हो गई. टोटल 6 राउंड चली थीं गोलियां.
कड़कड़डूमा की हिस्ट्री
कड़कड़डूमा पहले यूपी का छोटा सा गांव था. कड़कड़ी के नाम से जानते थे. डोम कास्ट के लोग रहते थे. इसी वजह से इसे कहते हैं कड़कड़डूमा.
.webp?width=60)

