The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Firing by hindu Mahasabha leader Sadhvi Deva Thakur and her security guards kills 1 and injures 4

आशीर्वाद देने आई थी साध्वी देवा ठाकुर, लेकिन मौत दे गई!

ये साध्वी ही है या फिर कोई खतरनाक गैंग! हिंदू महासभा की उपाध्यक्ष रह चुकी है. एक बार कहा था, हिंदू ज्यादा बच्चे पैदा करें.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
पंडित असगर
15 नवंबर 2016 (Updated: 16 नवंबर 2016, 06:21 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
हरियाणा का करनाल सीएम मनोहर लाल खट्टर का शहर है. वहां शादी थी. और उस शादी में पहुंची थी हिंदू महासभा की लीडर साध्वी देवा ठाकुर. अपने हथियारों के साथ. 26 साल की है मगर हथियारों की बेहद शौक़ीन. आशीर्वाद देने गई थी. मगर ऐसा कांड कर बैठी कि शादी में मातम छा गया. अपनी धनक दिखाने के लिए साध्वी और उसके गार्ड ने हवाई फायरिंग की. और इस फायरिंग में एक औरत की मौत हो गई. और कई जख्मी. करनाल में मंगलवार को संत नगर में रहने वाले विक्रांत की रावर गांव की लड़की से शादी थी. सावित्री पैलेस में प्रोग्राम चल रहा था. सब ख़ुशी में डीजे पर नाच कूद कर रहे थे. वहां हिंदू महासभा की पूर्व उपाध्यक्ष साध्वी देवा ठाकुर अपने हथियारों के साथ पहुंचीं. अरे जनाब हर्ष तो छोड़िए. साध्वी देवा ने अपनी धनक जमाने के लिए अंधाधुंध हवाई फायरिंग शुरू कर दी. उसके 6-7 सिक्योरिटी गार्ड भी थे. उन्होंने भी डांस स्टेज पर चढ़कर फायरिंग करनी शुरू कर दी. मगर ऐसी फायरिंग हुई कि गोली लगने से 50 साल की सुनीता की मौत हो गई. सुनीता की मौत हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हुई. सुनीता विक्रांत की रिश्तेदार थीं. चार और लोगों को गोलियां लगी हैं. उन जख्मियों का इलाज चल रहा है. इसी दौरान मौका पाकर साध्वी देवा ठाकुर अपने सिक्योरिटी गार्ड के साथ सभी हथियार लेकर फरार हो गई. करनाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और मौके से चली हुई दर्जनों गोली के खोल बरामद कर लिए हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक फैमिली वालों का कहना है कि साध्वी के गार्ड बिना देखे फायरिंग कर रहे थे. ये भी नहीं देख रहे थे कि कोई सामने है या नहीं. इस हादसे के बाद लोगों में बेहद गुस्सा है. अभी ये क्लियर नहीं हुआ कि किसकी गोली से औरत की मौत हुई है. साध्वी और उसके गार्ड के खिलाफ मर्डर के इल्जाम में एफआईआर हो गई है. पुलिस का कहना है कि साध्वी देवा ठाकुर को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये रहा वीडियो, जरूर देखें

https://www.youtube.com/watch?v=efCjxLAwgK4&feature=youtu.be

विवादित है ये साध्वी

साध्वी देवा ठाकुर हिन्दू महासभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रह चुकी है. और वह देवा इंडिया फाउंडेशन की प्रेसिडेंट भी है. उसके साथ साथ दर्जन भर हथियार बंद प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड रहते हैं. सोशल मीडिया पर भी देवा ठाकुर के नाम से कई प्रोफाइल एक्टिव हैं. वो फेसबुक पर ऐसे कई पोज में मौजूद हैं जिनमें उसके पास हथियार हैं. बंदूकों के साथ फोटो खिंचवाने का शौक पहले से ही है. विवादित बयान देने के चलते सुर्ख़ियों में आती रही है. मई में राजस्थान के पोखरण में देवा ठाकुर ने कहा था, "भारत देश राम का है. यहां जो राम बोलता है उसे ही भारत में रहने का हक है." एक बार कहा था, 'हिंदुओं को अब जागना होगा और अपनी एकता को पहचानना होगा. तभी जाकर हमारा धर्म और हमारी संस्कृति बच पाएगी.
साल 2015 में एक बार तो ये भी बक डाला था कि मुस्लिम और ईसाइयों की पापुलेशन दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. मुसलमानों और ईसाइयों की नसबंदी करानी होगी, क्योंकि इनकी बढ़ती आबादी हिंदुओं के लिए खतरा है.
साध्वी ने ये भी अपील की थी कि हिंदू ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करें ताकि दुनिया पर हिंदुओ का ज्यादा प्रभाव हो. साथ ही ये भी कहा था कि मस्जिदों और चर्च में देवी देवताओं की मूर्तियां लगायी जाएं.

Advertisement