The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • FIR on the doctor who was advertising how to have a boy child

बेटा पैदा करने का तरीका बताकर फंस गए गुरु 

गुरु ने किताब लिखी. उसमें बताया 'बेटा कैसे पैदा करें'. एक अोर 'बेटी बचाओ' अभियान चल रहा है.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
लल्लनटॉप
16 जून 2016 (Updated: 16 जून 2016, 03:21 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
बालाजी तांबे नाम सुना है? नहीं सुना है तो पढ़ लीजिए. महाराष्ट्र के मशहूर आयुर्वेदिक डॉक्टर हैं. गुरु ने किताब लिखी है. किताब का नाम है 'आयुर्वेदीय गर्भसंस्कार'. उसमें किसी खास सेक्स (लड़का या लड़की) से गर्भ धारण करने की तकनीकों को बताया गया है. इसी किताब में बताया है कि बेटा कैसे पैदा करें, जो प्री कन्सेप्शन एंड प्री नेटल डायग्नोस्टिक टेक्नीक्स (PCPNDT) एक्ट के खिलाफ है. इस जुर्म में बालाजी तांबे के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई. BALAJI TAMBE बालाजी तांबे ने ऐसे वैसे ही सलाह नहीं दी है. दावे के साथ किताब में कहा है, अगर उनके बताए नुस्खे पर अमल हो तो बेटा पैदा होगा. लेकिन ये नुस्खा अब उनके गले की फांस बन गया है. सोशल एक्टिविस्ट गणेश बोहाडे ने सबसे पहले तांबे की शिकायत की थी पिछले साल. तांबे पर लिंग जांच और भ्रूण हत्या रोकने को बने कानून का उल्लंघन करने का आरोप था. जांच हुई. तय हुआ इसमें और जांच की जानी चाहिए. इसके बाद डॉ. राजीव घोडके ने राज्य सरकार की ओर से तांबे पर केस फाइल किया है. अहमदनगर जिले में 13 जून को केस दर्ज हुआ है. किताब विमोचन में पहुंची थीं बड़ी हस्तियां बालाजी तांबे ने इस किताब का विमोचन 2011 में किया. किताब के विमोचन में उस वक्त जीवित शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे और अमिताभ बच्चन पहुंचे थे. श्रीगुरु के नाम से जाने जाते हैं तांबे बालाजी तांबे आयुर्वेदिक तरीकों से इलाज करने को मशहूर हैं. उनका महाराष्ट्र के अहमदनगर में आत्मा संतुलन विलेज है, जहां वे आध्यात्म के जरिए इलाज करने का दावा करते हैं. वे आयुर्वेद और योग पर कई किताबें लिख चुके हैं. लोग उन्हें 'श्रीगुरु' के नाम से जानते हैं. तांबे दुनिया का अकेला 'ओम मंदिर' भी बनवा चुके हैं.
ये स्टोरी 'दी लल्लनटॉप के साथ जुड़े मोहम्मद असगर ने लिखी है.

Advertisement