The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • FIR against Kafeel Khan, MLC candidate from Samajwadi party from Deoria

कफील खान ने मरी हुई महिला के इलाज का नाटक किया? एंबुलेंस वाले ने FIR करवा दी

कफील खान ने अपने सोशल मीडिया पर क्या कहा?

Advertisement
Img The Lallantop
डॉ कफील खान (फोटो: ट्विटर)
pic
आयूष कुमार
31 मार्च 2022 (Updated: 31 मार्च 2022, 06:58 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
देवरिया-कुशीनगर से सपा (Samajwadi Party) के स्थानीय निकाय चुनाव (MLC) पद के उम्मीदवार डॉक्टर कफील खान (Kafeel Khan) पर FIR हो गई है. सरकारी काम में बाधा डालने के लिए देवरिया सदर कोतवाली में. दरअसल 27 मार्च को कफील खान को पुरुआ चौराहे पर एक महिला घायल हालत में मिली, वे महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में लेकर पहुंचे, गंभीर हालत होने की वजह से महिला की मौत हो गई. जिस एम्बुलेंस से महिला को अस्पताल ले जाया गया था, उसके ड्राइवर ने कफील खान के खिलाफ केस कर दिया है. ड्राइवर का कहना है कि महिला को अस्पताल के द्वारा मृत घोषित करने के बाद भी कफील खान ने एम्बुलेंस में जबरन घुसकर इलाज करने का नाटक किया है. वहीं पूरी घटना को कफील खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. क्या है पूरा मामला सपा प्रत्याशी डॉ. कफील खान ने 27 मार्च की रात साढ़े 9 बजे कुछ वीडियो ट्वीट किए और लिखा,
"देवरिया में क्षेत्रीय भ्रमण कर रहा था कि देखा ट्रक ने एक औरत को टक्कर मार दी है. देवरिया सदर अस्पताल ले गया पर खून अधिक बह चुका था और तुरंत ऑपरेशन की ज़रूरत थी. प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर रेफ़र करना पड़ा, अभी उनको भेज ही रहा था कि मिश्राजी की मां गम्भीर हालत में आ गई."
हालांकि महिला की मौत 27 मार्च को ही हो गई थी, लेकिन डॉ कफील खान ने अगले दिन सुबह करीब 8 बजे एक और ट्वीट कर महिला की मौत की जानकारी दी और सादर अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी को महिला की मौत का जिम्मेदार ठहराया. कफील खान ने अपने ट्वीट में लिखा,
"बहुत दुखी हूं कल जिनको गोरखपुर रेफ़र किया था उनका इंतकाल हो गया, मिश्राजी की मां जिस 108 एम्बुलेंस से लायी गयी थी उसका ऑक्सिजन सिलेंडर ख़ाली था, सदर हॉस्पिटल देवरिया में ना अंबु बैग था,ना लेरिंगोस्कोप था,ना ईटी ट्यूब ,ना जीवन रक्षक औषधि. मिश्राजी की मां का भी देहांत हो गया."
वहीं सदर अस्पताल के इमरजेंसी के प्रभारी डॉ. रोहित सिंह ने का कहना है कि एम्बुलेंस दो तरह की होती हैं, एक एडवांस सपोर्ट सिस्टम, दूसरी बेसिक सपोर्ट सिस्टम. दोनों ही एम्बुलेंस में सभी सुविधाएं होती हैं. महिला की अस्पताल आने से पहले मौत हो गई थी, रेफर करने की बात गलत है. साथ ही डॉ. कफील का ये बयान भी गलत है कि अस्पताल में दवाई और उपकरण नहीं हैं. जांच के लिए बनाई गई कमेटी कफील के ट्वीट के बाद स्वास्थ्य विभाग में हलचल देखे को मिली. देवरिया डीएम ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के बर्खास्त डॉ. कफील के इमरजेंसी में जाकर इलाज करने की घटना को गंभीर माना. सीडीओ ने बताया कि मामले की जांच के लिए त्रिस्तरीय कमेटी का गठन किया गया है, इस कमेटी में एडीएम प्रशासन, चिकित्सा अधीक्षक और एसीएमओ शामिल हैं. वहीं, पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रीपति मिश्रा का कहना है कि एम्बुलेंस के ड्राइवर प्रकाश पटेल की तहरीर पर सरकारी काम में बाधा डालने पर डॉ. कफील के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. कौन हैं डॉ. कफील खान? 2017 में सुर्खियों में आए डॉ कफील खान चाइल्ड स्पेस्लिस्ट हैं. कफील को गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में हुई बच्चों की मौत के मामले में निलंबित किया गया था.  कई महीनों तक जेल में भी बंद रहे थे. इस बार समाजवादी पार्टी ने कफील खान को देवरिया-कुशीनगर स्थानीय निकाय सीट से विधानपरिषद सदस्य का प्रत्याशी बनाया है.

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()