The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • FIR against BJP MLA Saurabh Srivastava and Bikanervala for alleged illegal possession in greater noida

बनारस के BJP विधायक पर गैंगबाज़ी, कब्ज़े का केस हुआ, बीकानेरवाला का मालिक भी फंस गया

"बीकानेरवाला के लोग रात को खाने के सामान में मिलावट करके बीकानेर और बीकानो के नाम से बेचते हैं. इनको जमीन पर कब्जा दिलवाया विधायक ने!"

Advertisement
Bikanervala
बाएं से दाएं. बीकानेरवाला की सांकेतिक तस्वीर और वाराणसी कैंट से विधायक सौरभ श्रीवास्तव. (Credit- Justdial/Social Media)
pic
सौरभ
22 जून 2022 (Updated: 23 जून 2022, 10:07 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के वाराणसी कैंट से बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव के खिलाफ यूपी के ग्रेटर नोएडा में एक मुकदमा दर्ज किया गया है. सौरभ पर गैंग बनाकर जालसाजी, अवैध कब्जा और धोखाधड़ी करवाने का आरोप लगा है. ये मुकदमा दर्ज कराया है ग्रेटर नोएडा के कुलदीप नाम के एक शख्स ने.

दरअसल ये पूरा मामला जुड़ा है फेमस फूड चेन बीकानेरवाला से. कुलदीप का आरोप है का बीकानेरवाला के मालिक श्याम सुंदर अग्रवाल और उनके बेटे मनीष अग्रवाल ने उनकी संपत्ति पर जबरन कब्जा कर लिया है. और खाली नहीं कर रहे हैं.

ग्रेटर नोएडा में दर्ज FIR के मुताबिक कुलदीप ने आरोप लगाया है कि दादरी में उनका एक वेयर हाउस था. प्रभाकर गुप्ता नाम के शख्स के कहने पर उन्होंने साल 2018 में बीकानेरवाला को वेयर हाउस किराए पर दे दिया था. खबर के मुताबिक प्रभाकर गुप्ता बीकानेरवाला के मालिक श्याम सुंदर के रिश्तेदार हैं. कुलदीप ने श्याम सुंदर को ये वेयर हाउस 9 साल की लीज़ पर दिया था. जिसमें 3 साल का लक-इन पीरियड था. यानी तीन साल बाद कुलदीप, बीकानेरवाला से अपनी जमीन खाली करवा सकते हैं.

कुलदीप ने FIR में बताया है कि उन्होंने वेयर हाउस को 40 प्रतिशत कम किराए पर बीकानेरवाला को दिया था. लीज़ में ये भी लिखा था कि उनकी संपत्ति पर कोई अवैध कब्जा, तोड़फोड़ और गैर कानूनी काम नहीं किया जाएगा. कुलदीप का आरोप है कि जब उन्होंने वेयर हाउस खाली करने को कहा, तो उस पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया, बिना उनकी इजाजत के प्रॉपर्टी में बदलाव किए गए और तोड़फोड़ की गई. कुलदीप का ये भी आरोप है कि ये सब विधायक सौरभ श्रीवास्तव की शह पर किया गया है.

अपनी FIR में कुलदीप ने सौरभ पर आरोप लगाए हैं कि वो गैंग चलाते हैं और इसी तरह से अवैध कब्जे करवाते हैं. ये भी कहा कि इस गैंग में उनके भाई अशोक माथुर भी शामिल हैं. FIR के मुताबिक कुलदीप ने बीकानेरवाला पर और भी गंभीर आरोप लगाएं हैं. उन्होंने कहा है कि बीकानेरवाला के लोग वेयर हाउस में रात के वक्त खाने के सामान में मिलावट करके जाली पैकेट में बीकानेरवाला और बीकानो के नाम से सामान बेचते हैं. उनका कहना है कि जब उन्हें इस बारे में पता चला तभी उन्होंने वेयर हाउस खाली करने की बात कही.

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()