The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Final moments of Ajit Pawar 2nd landing attempt crashed

अजित पवार के प्लेन क्रैश का वीडियो सामने आया, आखिरी पलों में ये हुआ

आखिरी के करीब 12 सेकेंड के इस वीडियो में दिखता है कि जैसे ही घड़ी की सुई 8 बजकर 46 मिनट पर पहुंची, अजित पवार का प्लेन आग के गोले में तब्दील हो गया.

Advertisement
Ajit Pawar
अजित पवार और हादसे के बाद उनके प्लेन की तस्वीरे. (India Today)
pic
सौरभ
28 जनवरी 2026 (अपडेटेड: 28 जनवरी 2026, 06:13 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

28 जनवरी, 2026. सुबह के 8 बजकर 46 मिनट, समय हो रहा था. बारामती के आसमान में एक भयानक आग का गोला दिखाई दिया. यह महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का प्लेन था, जो विस्फोट के बाद आग के गोले में तब्दील हो गया. बारामती में हाईवे पर लगे एक CCTV में एक भीषण हादसे की तस्वीरें सामने आई हैं. घटनास्थल से यह CCTV काफी दूर लगा था. लेकिन आसमान में धुएं का गुब्बार इतना ऊंचा उठा कि कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया.

आखिरी के करीब 12 सेकेंड के इस वीडियो में दिखता है कि जैसे ही घड़ी की सुई 8 बजकर 46 मिनट पर पहुंची, अजित पवार का प्लेन क्रैश हो गया.

हालांकि, अब जानकारी आई है कि पायलट दूसरी बार लैंडिग अटेंप्ट ले रहे थे. विमान ने दूसरी बार उतरने की कोशिश की, लेकिन वह टेबलटॉप रनवे के किनारे जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

फ्लाइटरडार के आंकड़ों के मुताबिक, बॉम्बार्डियर लियरजेट 45 (VT-SSK) ने सुबह 8:10 बजे मुंबई हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी. इसके बाद वह अरब सागर के ऊपर से घूमते हुए बारामती की ओर गया और करीब 8:30 बजे पहली बार उतरने की कोशिश की. लेकिन इस बार अटेंप्ट सफल नहीं हुआ. विमान पायलट VSR वेंचर्स के मुताबिक, खराब विजिबिलिटी इसकी वजह हो सकती है.

करीब 16 साल पुराने इस विमान ने फिर सुबह 8:42 बजे दूसरी बार लैंडिंग की कोशिश की. नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुसार, सुबह 8:43 बजे एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने विमान को रनवे 11 पर उतरने की अनुमति दी. हालांकि, पायलटों ने इस अनुमति की पुष्टि में कोई जवाब ATC को नहीं दिया.

सुबह 8:44 बजे विमान रडार से गायब हो गया. एक मिनट बाद, 8:46 बजे, ATC ने रनवे 11 के पास आग की लपटें देखीं.

कुछ ही देर में यह दुखद खबर न्यूज़ चैनलों पर चलने लगी. विमान आग के गोले में बदलकर गिरा. माना जा रहा है कि जमीन से टकराने से पहले पायलट विमान को संभालने की कोशिश कर रहे थे.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जमीन से टकराते ही विमान में जोरदार विस्फोट हुआ. दुर्घटना स्थल के वीडियो में विमान का मलबा धुएं और आग की लपटों में घिरा दिखाई दिया. जले हुए हिस्से और टूटे-फूटे टुकड़े पूरे हवाई क्षेत्र में बिखरे पड़े थे. अजित पवार के शव की पहचान उनकी घड़ी और कपड़ों से हुई.

वीडियो: 6 बार उप-मुख्यमंत्री बनने वाले अजित पवार की पूरी कहानी

Advertisement

Advertisement

()