The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • fifa world cup 2022 lionel mes...

मेसी ने रोते हुए जिस टिशू पेपर से अपने आंसू पोछे, उस टिशू पेपर की क़ीमत जानते हैं?

कई लोगों ने टिशू के असली होने पर संदेह भी जताया था.

Advertisement
lionel messi tear soaked tissue was on sale for one million dollar
करोड़ों में बिका था मेसी के आंसू वाला टिश्यू पेपर (फोटो-ट्विटर)
pic
ज्योति जोशी
19 दिसंबर 2022 (Updated: 19 दिसंबर 2022, 01:15 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पिछले साल अगस्त में कुछ ऑनलाइन वेबसाइट्स पर एक टिशू पेपर का टुकड़ा बेचा जा रहा था. कीमत थी एक मिलियन डॉलर यानि करीब 8 करोड़ रुपये (Lionel Messi Tissue Sale One Million Dollar). डिस्क्रिप्शन में दावा किया गया कि ये वही टिशू है जिससे लियोनेल मेसी ने अपने आंसू पोछे थे.

8 अगस्त, 2021 में मेसी ने एक प्रेस कॉन्फेंरेंस में बार्सिलोना क्लब को छोड़ने का अनाउंसमेंट किया था. वो पल सभी फुटबॉल फैंस ने काफी इमोशनल और शॉकिंग था. मेसी खुद भी बोलते हुए भावुक हो गए थे. तब मेसी की पत्नी एंटोनेला रोक्कुजो ने उन्हें एक टिशू पेपर दिया था जिससे उन्होंने अपने आंसू और नाक पोंछे. उस वक्त मेसी को अंदाजा भी नहीं होगा कि उस टिशू पेपर की बोली करोड़ों रुपयों में लगेगी. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि उस इंवेट से किसी ने उस टिशू पेपर को संभाल कर रख लिया और बाद में ऑनलाइन बेचा.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, उस वक्त एड के स्क्रीनशॉट खूब वायरल हुए थे. टिशू पेपर को इतने मंहगे दाम में बेचने वाले शख्स ने भारी कीमत को सही ठहराते हुए दावा किया था कि इस बेशकीमती टिशू में मेसी का "जेनेटिक मटीरियल" है. कहा गया,

“खरीदारों को पैसों के बदले में मेसी के जीन मिलेंगे. भविष्य में इस जीन से मेसी का क्लोन भी बनाया जा सकता है, जब हमारे पास ऐसा करने के लिए सटीक विज्ञान और तकनीक होगी.”

तब कई यूजर्स ने टिशू के असली होने पर संदेह भी जताया था. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि उस दौरान आंसू वाले टिशू पेपर की कई कॉपी भी बेची जा रही थीं. हालांकि अब तक इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि किसी फैन ने वो टिशू खरीदा था या नहीं. 

टिश्यू पर कॉन्ट्रैक्ट साइन किया 

13 साल की उम्र में मेसी ने एक टिशू पेपर पर कॉन्ट्रैक्ट साइन कर अपने करियर की शुरूआत की थी. ये दावा उस शख्स का है जिसने बार्सिलोना के लिए लियोनेल मेसी के टैलेंट को पहचाना था. उनका नाम है कार्ल्स रेक्सैच जो उस वक्त बार्सिलोना में कार्यरत थे. वो 1966 से लेकर 1981 तक खुद बार्सिलोना के लिए खेल चुके हैं. सितंबर 2000 में मेसी क्लब के साथ एक ट्रायल खेलने पहुंचे थे.

कार्ल्स ने द गार्जियन को एक इंटरव्यू में बताया कि वो जानते थे कि मेसी बहुत टेलेंटेड हैं और वो मेसी को किसी हालत में जाने नहीं देना चाहते थे. उन्होंने बताया कि कुछ ही मिनटों में उन्हें पता चल गया कि मेसी खास हैं. इसी वजह से उन्होंने मेसी से टिशू पर ही कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाया था. 

अर्जेंटीना और मेसी की जीत पर शाहरुख ने जो कहा वो आपको इमोशनल कर देगा!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement