अमेरिका में न्यू ईयर ईव पर होने वाला था बड़ा हमला, FBI के अंडर कवर एजेंट ने ऐसे नाकाम की साजिश
FBI को दिसंबर 2025 की शुरुआत में इस मामले की भनक लगी थी. तब एजेंसी के चार्लोट फील्ड ऑफिस को क्रिश्चियन स्टरडिवेंट के सोशल मीडिया पोस्ट के बारे में जानकारी मिली थी. इसके बाद अंडर कवर एजेंट एक्टिव हुआ और पूरी कहानी पता लगी.

अमेरिका में नए साल की पूर्व संध्या पर एक बड़े आतंकी हमले की साजिश को नाकाम कर दिया गया. FBI ने इस मामले में नॉर्थ कैरोलिना के मिंट हिल इलाके से कथिततौर पर ISIS से प्रभावित 18 साल के एक युवक को अरेस्ट किया है. नाम है क्रिश्चियन स्टरडिवेंट. उस पर आरोप है कि वो अटैक की साजिश रच रहा था.
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक FBI को दिसंबर 2025 में इस मामले की भनक लगी थी. तब एजेंसी के चार्लोट फील्ड ऑफिस को क्रिश्चियन स्टरडिवेंट के सोशल मीडिया पोस्ट के बारे में जानकारी मिली. जांच में पता लगा कि क्रिश्चियन स्टरडिवेंट लगातार ISIS के समर्थन में पोस्ट कर रहा था. एक पोस्ट में उसने एक तस्वीर शेयर करते हुए कुछ धार्मिक बातें लिखीं. इसमें जिस भाषा का इस्तेमाल किया गया था, वो ISIS के कंटेंट से मैच होती है.
FBI के अंडर कवर एजेंट हुए एक्टिवइसके बाद FBI के एक अंडरकवर एजेंट (OC) ने ऑनलाइन स्टरडिवेंट से सम्पर्क किया. आरोपी युवक ने एजेंट को ISIS का सदस्य समझ लिया. इसी दौरान एक दिन स्टरडिवेंट ने अंडरकवर एजेंट से कहा कि वो 'soldier of the state' यानी ISIS का सिपाही है. उसने जल्द जिहाद करने की बात भी कही. 14 दिसंबर को स्टरडिवेंट ने अंडरकवर एजेंट को एक तस्वीर भेजी, जिसमें दो हथौड़े और एक चाकू दिख रहा था.
स्टरडिवेंट ने एजेंट से कहा कि वह नॉर्थ कैरोलिना के एक ग्रॉसरी स्टोर और एक फास्ट फूड रेस्टोरेंट को निशाना बनाना चाहता है. उसने यह भी कहा कि वह चाकू के साथ-साथ एक गन खरीदने की तैयारी कर रहा है. 19 दिसंबर को उसने अंडरकवर एजेंट को एक वॉयस मैसेज भेजा, जिसमें उसने ISIS के प्रति वफादारी की शपथ ली.
इसके बाद 29 दिसंबर 2025 को FBI और स्थानीय पुलिस ने स्टरडिवेंट के घर पर सर्च वारंट के तहत छापा मारा. उसके बेडरूम से हाथ से लिखा एक नोट मिला, जिसका टाइटल था- 'New Year’s Attack 2026...' इस नोट में अटैक की पूरी प्लानिंग थी. इसमें मास्क, वेस्ट, टैक्टिकल ग्लव्स और दो चाकुओं की लिस्ट थी. अधिकारियों के मुताबिक नोट में लिखा था कि उसका टारगेट 20 से 21 लोगों को चाकू मारने का है. और अंत में यानी पुलिस के हाथ आने से पहले खुद जान देने की बात भी लिखी थी.
सभी सबूत जुटाने के बाद 31 दिसंबर 2025 को यानी न्यू ईयर ईव के दिन क्रिश्चियन स्टरडिवेंट को अरेस्ट कर लिया गया. उस पर विदेशी आतंकी संगठन से जुड़े होने का आरोप लगा है. उसे शार्लोट की फेडरल कोर्ट में पेश किया गया. अधिकारियों के मुताबिक यदि वह दोषी पाया गया तो उसे अधिकतम 20 साल की जेल हो सकती है.
वीडियो: अंकिता भंडारी केस: बीजेपी नेता पर आरोप लगाने वाली उर्मिला सनावर कहां गायब हो गईं?

.webp?width=60)

