The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Father threw son to fetch a ba...

कमरे की सीलिंग पर चिपक गया था गुब्बारा, पिता ने बेटे को फेंका और उतार लिया!

बेटे के साथ कर दिया स्टंट.

Advertisement
Father Son Viral Video
फोटो- वायरल वीडियो के स्क्रीन शॉट
pic
रवि पारीक
25 नवंबर 2022 (Updated: 25 नवंबर 2022, 01:50 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोशल मीडिया पर आए दिन कई मजेदार वीडियोज (Social Media Viral Videos) आते रहते हैं. पिता-बेटे के लाड प्यार के वीडियो तो काफी देखे होंगे. इन दिनों बेटे के साथ पिता के 'स्टंट' का वीडियो खासा देखा जा रहा है. इस वीडियो को देख सोशल मीडिया दो धड़ों में बंट गया है. अब इस वीडियो में ऐसा क्या है? वायरल हो रहे वीडियो में एक पिता ने बेटे को हवा में ऐसे उछाला (Father throws son up in the air to fetch a balloon stuck in the ceiling) कि वीडियो वायरल हो गया. 

हुआ कुछ यूं कि एक गुब्बारा कमरे की सीलिंग पर चिपक गया था. पिता को उसे उतारना था. पिता ने सीढ़ी या किसी और चीज का इस्तेमाल नहीं किया. उसने बेटे को उठाया और ऊपर फेंक दिया. बेटे ने भी गुब्बारा पकड़ा और नीचे गिरने लगा. तब पिता ने कैच कर लिया. ये सब कुछ ही सेकेंडों में हो गया. वीडियो काफी देखा जा रहा है. लोग कह रहे हैं कि मम्मी को मत बताना. वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया था. इसे लाखों बार देखा जा चुका है. आप भी देखिए ये वायरल वीडियो...

वीडियो पर लोग तरह-तरह के कॉमेंट दे रहे हैं. कोई कह रहा है कि ऐसे कौन करता है? कोई इसे मजेदार वीडियो बता रहा है. बाकी वीडियो बड़ा जोखिम वाला है. घर पर ये स्टंट कतई ना दोहराएं. किसी ने कहा कि जरूरी नहीं है कि ये पिता ही हों, ये अंकल भी हो सकते हैं. एक यूजर ने इसे खतरनाक बताया और लिखा कि ये हंसने की बात नहीं है. ये नादानी है.' वीडियो कब का और कहां का है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. लोगों ने वीडियो पर अलग-अलग राय दी है. देखिए लोगों के कॉमेंट्स…

वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

देखें- आर्मी को भेजा शादी का कार्ड, सेना ने दिया वायरल होने वाला जवाब!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement