The Lallantop
Advertisement

102 बच्चों का पिता और 12 महिलाओं का पति बोला- "बस अब और नहीं हो पाएगा"

सबसे छोटा बच्चा छह साल का है और सबसे बड़ा 51 साल का. अब शख्स ने पत्नियों को गर्भनिरोधक गोलियां खाने के लिए कहा है.

Advertisement
father of 102 kids from 12 wives decided to stop Uganda
102 बच्चे, 12 बीवियां, 568 नाती-पोेते वाला किसान (फोटो-ट्विटर)
27 दिसंबर 2022 (Updated: 27 दिसंबर 2022, 19:04 IST)
Updated: 27 दिसंबर 2022 19:04 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

युगांडा में रहने वाले एक किसान की कहानी (Uganda Farmer 102 kids) खूब चर्चा में है. वो इसलिए क्योंकि शख्स ने 102 बच्चों का पिता बनने के बाद अब रुकने का फैसला किया है. कोई टाइपो नहीं हुआ है. बिल्कुल ठीक संख्या लिखी गई है. 102. इतना ही नहीं शख्स की 12 बीवियां हैं और 568 नाती-पोते. किसान का कहना है कि परिवार लगातार बढ़ता ही जा रहा है और अब रुक जाना चाहिए.

खाने के लाले पड़े!

किसान का नाम मूसा हसाहया बताया जा रहा है, जो युगांडा के लुसाका शहर का रहने वाला है. उम्र 67 साल है. मूसा का कहना है कि उनके पास परिवार चलाने के पैसे की कमी होने लगी है. खाने तक के पैसे जुटाना मुश्किल हो रहा है. मूसा ने अपनी सभी पत्नियों को गर्भनिरोधक गोलियां खाने के लिए कह दिया है.

ब्रिटेन के अखबार द सन से बातचीत में मूसा ने कहा,

मैं एक के बाद एक शादी करता चला गया. एक पुरुष एक महिला से कैसे संतुष्ट हो सकता है? मेरी सभी पत्नियां एक साथ एक ही घर में रहती हैं. इससे मेरे लिए उनकी निगरानी करना और उन्हें गांव के बाकी पुरुषों के साथ जाने से रोकना आसान हो जाता है.

मूसा आगे कहते हैं-

गुजारा करने के लिए पैसों की कमी हो गई है. मेरी आय कम होती जा रही है और मेरा परिवार बढ़ता ही जा रहा है.

अब नहीं चाहिए बच्चा!

मूसा की सबसे छोटी पत्नी, ज़ुलाइका अब तक 11 बच्चों को जन्म दे चुकी हैं. ज़ुलाइका ने अखबार को बताया,

मैंने घर की खराब आर्थिक स्थिति देखी है और अब मैं गर्भ निरोधक दवाएं लेती हूं. अब मुझे और बच्चे नहीं चाहिए. 

बता दें मूसा जहां रहते हैं, वहां अलग-अलग शादियां करना कानूनी रूप से गलत नहीं माना जाता. हालांकि, वहां कॉन्डोम के इस्तेमाल को विवादास्पद माना जाता है.

6 से 51 साल के हैं बच्चे

मूसा के करीब एक तिहाई बच्चे उनके साथ उनके खेत पर ही काम करते हैं. उनका सबसे छोटा बच्चा छह साल का है और सबसे बड़ा 51 साल का. सबसे बड़ा वाला तो छोटी पत्नी जुलाइका से करीब 20 साल बड़ा है. खराब स्वास्थ्य की वजह से मूसा के लिए अब काम करना मुश्किल हो रहा है. खराब आर्थिक हालत के चलते मूसा की दो पत्नियां उन्हें छोड़कर भी जा चुकी हैं. 

thumbnail

Advertisement

Advertisement