The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Famous chinese man Waiting For Love uncle Shanghai Bridge Exposed As Rent Defaulter

खाली जेब और मकान मालकिन का डर: ब्रिज पर बैठे शख्स को बना दिया इंटरनेट ने ‘रोमांटिक अंकल’

कोर्ट को यह भी पता चला कि शू ने मिनहांग डिस्ट्रिक्ट में 1,900 युआन (लगभग 24 हजार रुपये) हर महीने पर एक और फ्लैट किराए पर ले रखा है. और तो और उसे 4,000 युआन (लगभग 49 हजार रुपये) की पेंशन भी मिलती थी.

Advertisement
Famous chinese man Waiting For Love uncle Shanghai Bridge Exposed As Rent Defaulter
सोशल मीडिया पर व्यक्ति वायरल इसलिए था, क्योंकि उने कहा था कि वो अपने प्यार के इंतजार में है (PHOTO-Baidu)
pic
मानस राज
25 नवंबर 2025 (Published: 12:31 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोशल मीडिया पर कब कौन वायरल हो जाए, कोई नहीं जानता. ऐसे ही चीन के शंघाई (Shanghai) में एक जनाब इंटरनेट पर वायरल हुए. दरअसल ये जनाब एक दिन शंघाई के मशहूर नन्पू ब्रिज (Nanpu Bridge) के पास खड़े थे. एक हाथ में पानी की बोतल और एक हाथ में प्लास्टिक बैग में कुछ स्नैक्स लिए हुए थे. उस समय उनके आसपास से जो लोग भी गुजरे, उनसे उन्होंने कहा कि 'मैं अपने प्यार का इंतजार कर रहा हूं.' लोगों को उनका अपने पार्टनर के प्रति ये भाव इतना पसंद आया कि उनकी खूब तारीफ होने लगी. लोग उनके रोमांस और प्यार की तारीफ करने लगे और उन्हें 'Nanpu Bridge Uncle' का नाम दे दिया. अंकल खूब वायरल हुए. लेकिन कुछ समय बाद पता चला कि ये प्यार-मोहब्बत की बातें सब झूठ हैं. असल में अंकल अपनी मकान मालिकन से छिपते फिर रहे हैं.

पइसे नहीं हैं कहकर, किराया देना ही बंद कर दिया

वायरल अंकल का नाम शू (Xu) है और उनकी उम्र 70 साल की है. ये अंकल शादीशुदा भी नहीं हैं. लेकिन मकान मालकिन से छिपने की नौबत क्यों आई? दरअसल ये सारी कहानी शुरू हुई साल 2011 में. उन्होंने शंघाई के हुआंगपु डिस्ट्रिक्ट में करीब 50 मीटर स्क्वायर का एक फ्लैट किराए पर लिया. तब उनका किराया 3,900 युआन (लगभग 49 हजार रुपये प्रति महीना था. आगे चलकर ये किराया 7,500 युआन (लगभग 89 हजार रुपये) तक हो गया. लेकिन अगस्त 2023 से अंकल ने किराया देना बंद कर दिया. कहा कि पइसे खतम हो गए हैं. इसपर उनकी मकान मालकिन चू (Chu)  ने कहा कि मकान खाली कर दो.

कोर्ट ने भी जुर्माना ठोक दिया, धर भी लिया

अब किराया नहीं मिलने पर दो रास्ते हैं. जैसा कि कॉमेडियन जाकिर खान के मकान मालिक कहते थे, ‘पैसे नहीं लूंगा, टांगें तोड़ दूंगा’. और दूसरा रास्ता है कोर्ट का. लेकिन शंघाई कि मकान मालकिन चू ने कोर्ट का रास्ता चुना. चू ने हुआंगपु डिस्ट्रिक्ट पीपुल्स कोर्ट में केस किया. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक कोर्ट ने इस पूरे मामले की मध्यस्थता की. मध्यस्थता के बाद, Xu जुलाई 2024 के आखिर तक फ्लैट खाली करने के लिए मान गया. उसे यह भी बताया गया कि अगर उसने समय पर फ्लैट खाली नहीं किया, तो उसे हर महीने 15,000 युआन (लगभग 1 लाख 87 हजार रुपये) का फाइन देना होगा.

शू ने कोर्ट का ऑर्डर नहीं माना और वहां से आ रहे समन को नज़रअंदाज करते रहे. लिहाजा, जब अधिकारियों ने फ्लैट की जांच की, तो उन्होंने पाया कि वह कचरे से भरा हुआ था और उसमें चूहे और कॉकरोच अपना घर बसा चुके थे. गंदगी इतनी हो गई थी कि पड़ोसियों ने शिकायत की कि गंदगी से उनकी रोजमर्रा की जिंदगी में दिक्कतें आ रही हैं. कोर्ट को यह भी पता चला कि शू ने मिनहांग डिस्ट्रिक्ट में 1,900 युआन (लगभग 24 हजार रुपये) हर महीने पर एक और फ्लैट किराए पर ले रखा है. और तो और उसे 4,000 युआन (लगभग 49 हजार रुपये) की पेंशन भी मिलती थी. कोर्ट का आदेश न मानने पर, शू को 15 दिनों के लिए हिरासत में लिया गया. उसे चू (मकान मालकिन) को 190,000 युआन (लगभग 24 लाख रुपये) देने का भी आदेश दिया गया. इस रकम में बकाया किराया, बिजली बिल और रिलोकेशन फीस शामिल हैं.

यह पूरा मामला सुर्खियों में आया क्योंकि एक ‘रोमांटिक अंकल’ के रूप में शू की ऑनलाइन इमेज बड़ी अच्छी सी बनी थी. वो एक डेडिकेटेड लवर के तौर पर मशहूर हो रहे थे. लेकिन असल में वो एक लापरवाह और गैर-जिम्मेदार किराएदार थे. इसलिए एक बात का ध्यान रखिए, जो इंसान ऑनलाइन जितना अच्छा है, वो असल में कुछ और भी निकल सकता है.

वीडियो: CAG की रिपोर्ट ने किया खुलासा, BSNL ने Jio से दस सालों तक करोड़ों का किराया ही नहीं वसूला

Advertisement

Advertisement

()