The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • False promise of marriage to a...

"शादीशुदा महिला से शादी के वादे पर सेक्स, रेप नहीं है"- केरल HC ने कहा

कोर्ट ने कहा- अगर ये केस एक ग़ैर-शादीशुदा महिला का होता, तो इसे बलात्कार माना जाता.

Advertisement
kerala hc
सांकेतिक इमेज
pic
सोम शेखर
25 नवंबर 2022 (Updated: 25 नवंबर 2022, 06:05 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

केरल के एक व्यक्ति पर एक शादीशुदा महिला ने बलात्कार के आरोप लगाए. आरोप थे कि शादी का वादा कर आरोपी ने कई मौक़ों पर महिला का बलात्कार किया. केरल हाई कोर्ट ने व्यक्ति पर लगे आरोपों को ख़ारिज कर दिया. ये कहते हुए कि एक शादीशुदा महिला को शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाना IPC की धारा 376 के तहत बलात्कार नहीं है.

लाइव लॉ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़, आरोपी का नाम थंकचन है. कोल्लम का रहने वाला है. कथित तौर पर आरोपी ने पीड़ित महिला को शादी का झूठा वादा कर कई मौक़ों पर शारीरिक संबंध बनाए. पीड़ित महिला शादीशुदा है, लेकिन अपने पति से अलग रहती हैं. पेश किए गए सबूतों के आधार पर कोर्ट ने माना कि ये संबंध दोनों की सहमति से थे और इसलिए रेप की कोई बात नहीं है. मामला था 'झूठे वादे' का. अब अगर ये केस एक ग़ैर-शादीशुदा महिला का होता, तो इसे बलात्कार माना जाता. लेकिन, ये केस अलग है. मामले का फ़ैसला सुनाने वाले जस्टिस क़ौसर एदप्पगठ ने कहा,

"महिला को बहुत अच्छे से पता था कि वो आरोपित व्यक्ति के साथ शादी नहीं कर सकती क्योंकि वो शादीशुदा है. जहां तक बात है कथित वादे की, तो शादीशुदा महिला के साथ बिना तलाक दूसरी शादी क़ानूनन वैध नहीं है. इसलिए, हमारे विचार से IPC की धारा-376 के तहत मुक़दमा नहीं बनता. धारा 417 (चीटिंग) और 493 (शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाना) के लिए भी पर्याप्त सबूत नहीं हैं."

पिछले महीने, ऐसे ही एक मामले में इसी बेंच ने इसी तरह का फ़ैसला सुनाया था, 33 साल के एक आदमी पर लगे रेप के मुक़दमे को ख़ारिज करते हुए कहा था कि अगर महिला को पता हो कि शख़्स शादीशुदा है और वो लगातार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाती है, तो शादी के झूठे वादे का कोई केस नहीं बनता.

पति ने कहा पत्नी महिला नहीं है सुप्रीम कोर्ट ने अब जवाब मांगा है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement