अमां ये आदमी है कि अंडा. इसको बताओ कि पहले से ही कित्ता जहर घुस गया है हमारे किचन में. ऊपर से ये पूरी नकली पत्ता गोभी धकेले पड़े हैं. वो भी एक मिनट से पहले बन जाती है ये मैगी की अम्मा.
पहले तो हम शंका किए कि हो न हो ये आदमी चाइनीज है. वहीं से सब नकली और टुच्चा सामान आता है. लेकिन नहीं. ये कमाल जापानी आदमी ने किया है. उनकी टेक्नोलॉजी किसी से कम थोड़ी न है. ये साहब केमिकल्स की मदद से बना दिए पत्ता गोभी. और उसका वीडियो उठा कर यूट्यूब पर डाल दिया. इसके व्यूज लाखों में आ गए वो भी उम्मीद से जल्दी.
समझ लीजिए कि बंदगोभी बनाना कितना आसान है और इसे खाना कितना खतरनाक है. लेकिन हमारी तरह ज्यादातर लोगों ने इनको चाइनीज समझा. लोगों ने ऐसे ही कमेंट भी किए. गरियाया भी कि ये क्या कर रहे हो भाई मियां, लोगों को मारना चाहते हो. तो इस आदमी का जवाब आया कि पहली बात हम जापानी हैं चाइनीज नहीं. दूसरी बात ये गोभी सिर्फ मौज लेने के लिए बनाई गई है. आपके किचन में सप्लाई के लिए नहीं.
https://www.youtube.com/watch?v=e2tF-aKiPAM