पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दो बार बेहोश होने के बाद AIIMS में भर्ती
अधिकारियों ने बताया कि 10 जनवरी को जब धनखड़ वॉशरूम गए थे, तब उन्हें दो बार बेहोशी के दौरे पड़े. इसके बाद सोमवार को वह एम्स में नियमित जांच के लिए पहुंचे थे, लेकिन डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें भर्ती होने की सलाह दी.

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि बीती 10 जनवरी को जगदीप धनखड़ दो बार बेहोश हो गए थे. AIIMS में 74 साल के जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. अधिकारियों के मुताबिक उनकी MRI जांच की जाएगी.
अधिकारियों ने बताया कि 10 जनवरी को जब धनखड़ वॉशरूम गए थे, तब उन्हें दो बार बेहोशी के दौरे पड़े. इसके बाद सोमवार को वह एम्स में नियमित जांच के लिए पहुंचे थे, लेकिन डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें भर्ती होने की सलाह दी.
एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि जांच के दौरान डॉक्टरों को लगा कि उन्हें कुछ जरूरी टेस्ट कराने चाहिए, इसलिए ही अस्पताल में भर्ती किया गया.
यह पहली बार नहीं है जब जगदीप धनखड़ की सेहत को लेकर चिंता सामने आई हो. वकील से राजनेता बने धनखड़ को इससे पहले भी कई मौकों पर सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान चक्कर आया है. इंडियन एक्सप्रेस ने अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि उपराष्ट्रपति रहते हुए उनकी कच्छ के रण, उत्तराखंड, केरल और दिल्ली में भी तबीयत बिगड़ी थी और वे बेहोश हुए थे.
जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का ही हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि, इस्तीफे के बाद इन बातों पर कई सवाल उठे. संसद के मॉनसून सत्र शुरू होने के पहले दिन ही जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया था. जबकि उनका कार्यकाल अगस्त 2027 में यानी करीब दो साल बाद खत्म हो रहा था. उनके इस्तीफे के बाद ऐसी खबरें आईं कि धनखड़ और मोदी सरकार के बीच कुछ समय से अनबन चल रही थी. जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ विपक्ष के महाभियोग प्रस्ताव को स्वीकार करना इस विवाद का अंतिम पड़ाव बताया गया, जिसके बाद कथित तौर पर धनखड़ पर इस्तीफे का दबाव बनाया गया. जस्टिस वर्मा वही न्यायाधीश हैं जिनके आवास से इस वर्ष की शुरुआत में बड़ी मात्रा में नकदी बरामद हुई थी.
वीडियो: नेतानगरी: जगदीप धनखड़ और मोदी सरकार के बीच रिश्ते कब बिगड़े? इस्तीफे की इनसाइड स्टोरी पता चली

.webp?width=60)

