मॉडल मंदाना करीमी ने लगाए अपने पति पर धर्म परिवर्तन करवाने के आरोप
परिवार की इज्ज़त के लिए उनका काम भी छुड़वाया गया.
Advertisement

फोटो - thelallantop
बाबा बुल्ले शाह ने कहा था कि नींद बिस्तर नहीं देखती, भूख मांस नहीं देखती, मौत उम्र नहीं देखती और इश्क जात नहीं देखता. जब आप किसी भी धर्म की लड़की से प्यार कर सकते हैं तो शादी के वक़्त आपको मजहब से दिक्कत क्यों होने लगती है? क्यों हर लड़की को मजबूर किया जाता है कि वो अपने दस्तावेजों में पति का सरनेम इस्तमाल करना शुरू कर दे.बिग बॉस सीजन 9 में रनरअप रहीं ईरानी मूल की मॉडल मंदाना करीमी के घरेलू हिंसा का शिकार होने की बात सामने आ रही है. उन्होंने पिछली जनवरी में गौरव गुप्ता नाम के व्यवसायी से शादी की थी. छह महीने पुरानी शादी अब टूटने की कगार पर है. मंदाना ने अपने पति गौरव गुप्ता पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए तलाक की अपील कोर्ट में पेश की है. अपनी याचिका में मंदाना ने लिखा है कि गौरव और उनके बीच रिश्ते की शुरुआत 2012 में हुई. वो एक साझा दोस्त के जरिए गौरव से मिलीं और उन दोनों में प्यार हो गया.

मंदाना और गौरव
मंदाना ने आरोप लगाया है कि शादी के वक़्त गौरव ने उन पर हिंदू धर्म अपनाने का दबाव बनाया. उन्होंने उस समय इस बात से इंकार कर दिया. लेकिन समस्या यहीं खत्म नहीं हुई. बाद में उन्हें फ़िल्मी करियर छोड़ने के लिए कहा गया. वजह बताई गई 'परिवार की इज्जत.'
इस देश के इतिहास में 'इज्जत' एक हत्यारा शब्द साबित हुआ है. खास तौर पर महिलाओं के मामले में. इज्जत के नाम पर लड़कियों का कत्ल किया जा रहा है. इज्जत के नाम पर उन्हें पर्देदारी सिखाई जा रही है, और इज्जत के नाम पर ही हो रहे हैं बलात्कार. औरतों पर हिंसा की जब भी बात होती है तो बड़े हल्के ढंग से यह कह दिया जाता है कि ऐसे मामले अब सिर्फ समाज के आर्थिक रूप से निचले तबके में देखे जाते हैं. सच यह है कि अपने सभ्य होने के दंभ के साथ जी रहे समाज भी औरतों के मामले में इतने ही क्रूर साबित हुए हैं. यह खबर बस इसी क्रूरता की तस्दीक करती है.
यह भी पढ़ें
नीना ने कहा 'मुझे बच्चा पैदा करना है लेकिन शादी नहीं', फिर घर में तूफान आ गया था
इस तस्वीर के पीछे की कहानी उनके दिमाग खोल देगी, जो IND-PAK मैच नहीं चाहते
मुझे समलैंगिक पुरुष बता मेरे नाम से न्यूड तस्वीरें वायरल की गईं
'औरतें जो लड़ीं नहीं, अन्याय का विरोध नहीं किया, उन्हें हमने महान क्यों माना?'
