राजस्थान में ISI जासूसी के शक में रिटायर्ड फौजी अरेस्ट
जैसलमेर मिलिट्रीबेस से गिरफ्तार हुआ पटवारी
Advertisement

फोटो - thelallantop
राजस्थान ATS ने पोखरन से एक रिटायर्ड फौजी को गिरफ्तार किया है. शक है कि वह सेना की गुप्त जानकारी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI को दे रहा था.
गोवर्धन राम मिलिट्री बेस जैसलमेर में पटवारी की पोस्ट पर काम कर रहा था. वहीं से गिरफ्तार करके उसको पोखरन जेल में पूछताछ के लिए रखा गया है.
इसी महीने कोलकाता की स्पेशल टास्क फोर्स ने एक ISI का सस्पेक्टेड जासूस अरेस्ट किया था. जिसकी पहचान शेख मुगल के रूप में की गई.