'ऐडम की पसली नहीं, लिंग से बनी थी ईव'
...कह रहा है बाइबिल पढ़ाने वाला ये अमेरिकी प्रोफेसर
Advertisement

इटली के ओर्वीतो कथीड्रल में मार्बल पर की गयी ईव के जन्म के सीन की नक्काशी
ईश्वर ने ऐडम को एक गहरी नींद में सुला दिया. और जैसे ही ऐडम सोया, ईश्वर ने उसकी पसलियों से एक हड्डी निकालकर वहां मांस भर दिया.जिस हड्डी को ईश्वर ने निकाला था, उसे एक स्त्री में ढाल दिया. और फिर उस स्त्री को ऐडम के पास ले आए.- जेनेसिस 2:21, 22जेविट की इस किताब का रिव्यू 'द बिब्लिकल आर्कियोलॉजिकल रिव्यू' में छपा था. उसके बाद ही चालू हुआ हंगामा. इजराइली अखबार 'हआरेज' ने जेविट की इस थ्योरी का जवाब देते हुए इसे गलत बताया है. 'हआरेज' ने लिखा है कि बाइबल में ये साफ लिखा है कि ईव को ऐडम के शरीर के ऐसे हिस्से से बनाया था जिसके कई पार्ट हों. अब लिंग के तो कई पार्ट होते नहीं. इसलिए 'सेला' का सही अनुवाद 'पसली' ही होगा. जेविट के बरपाए हुए इस हंगामे से याद आती है कुछ सालों पहले की वो घटना जब डैन ब्राउन की किताब द डा विंची कोड आई थी. डैन ब्राउन ने किताब में कह दिया था कि जीसस का मेरी मैगडलीन के साथ अफेयर था. खूब किताबें जलायी गयीं थी. जेविट ने शायद डैन ब्राउन से सबक नहीं लिया और धरम के सैनिकों को अंडरएस्टीमेट कर लिया.