The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • European Union And Canada Put Reciprocal Tariff On America

कनाडा और EU का अमेरिका को करारा जवाब, दोनों ने US पर लगाया जवाबी टैरिफ

स्टील और एल्युमीनियम इंपोर्ट पर अमेरिका की ओर से लगाए गए टैरिफ बुधवार, 13 मार्च से लागू हो गए हैं. यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा, "हमें इस कदम पर काफी अफसोस है." उनका कहना है कि वे बातचीत के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी दी कि अगर यूरोपीय संघ अमेरिकी सामानों पर जवाबी टैरिफ लागू करता है, तो अमेरिका अतिरिक्त टैरिफ लगाएगा.

Advertisement
European Union And Canada Put Reciprocal Tariff On America
EU कमिशन चीफ उर्सुला वॉन डेर लेयेन, डॉनल्ड ट्रंप और कनाडा के होने वाले नए पीएम मार्क कार्नी. (फाइल फोटो)
pic
रिदम कुमार
13 मार्च 2025 (Updated: 13 मार्च 2025, 08:55 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कनाडा और यूरोपीय संघ (EU) ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिका पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की घोषणा की है. कनाडा अमेरिका पर करीब 29.8 बिलियन डॉलर का टैरिफ लगाएगा, जबकि यूरोपीय संघ 26 बिलियन यूरो के अमेरिकी सामानों पर टैरिफ लगाएगा. कनाडा और EU ने यह ऐलान ट्रंप द्वारा 12 मार्च से लागू किए गए 25% टैरिफ की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद किया. 

द गार्जियन के मुताबिक, स्टील और एल्युमीनियम आयात पर अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ बुधवार, 13 मार्च से लागू हो गए हैं. इस पर कनाडा के वित्त मंत्री डोमिनिक लेब्लांक ने कहा:

हमारी ओर से लगाए गए टैरिफ में 12.6 बिलियन डॉलर मूल्य के स्टील उत्पाद, तीन बिलियन डॉलर मूल्य के एल्युमीनियम उत्पाद और 14.2 बिलियन डॉलर मूल्य के अन्य आयातित अमेरिकी सामान शामिल हैं. इनकी कुल कीमत 29.8 बिलियन डॉलर है.

गौरतलब है कि कनाडा, अमेरिका को स्टील और एल्युमीनियम का सबसे बड़ा विदेशी आपूर्तिकर्ता है.

ये भी पढ़ेंः ब्राजील में हो रहा पर्यावरण बचाने को सम्मेलन, सरकार ने इसके लिए अमेज़न का जंगल ही काट दिया

उधर, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा, "हमें इस कदम पर काफी अफसोस है." उनका कहना है कि वे बातचीत के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. साथ ही, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका द्वारा अतिरिक्त टैरिफ का बोझ डालना, अमेरिका और EU दोनों की अर्थव्यवस्था के लिए सही नहीं है.

वहीं, यूरोपीय संघ ने एक बयान में कहा कि अमेरिकी टैरिफ की वजह से EU से अमेरिका को होने वाला निर्यात 5 प्रतिशत तक प्रभावित होगा.

EU जल्द ही इसे लेकर अपने सदस्य देशों के साथ बातचीत शुरू करेगा. माना जा रहा है कि टैरिफ लगाए जाने वाली लिस्ट में स्टील, एल्युमीनियम उत्पाद, लेदर और कपड़े जैसे औद्योगिक सामान शामिल हैं. इसके अलावा, इस सूची में पोल्ट्री, समुद्री भोजन, नट्स, डेयरी उत्पाद, चीनी और सब्जियां जैसे कृषि उत्पाद भी शामिल हो सकते हैं.
 

ये भी पढ़ेंः ट्रेन हाईजैक कर BLA ने पाकिस्तान के साथ चीन की भी नींद उड़ाई, बयान आ गया है

यूके के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने कहा कि वे टैरिफ देखकर निराश हैं. फिलहाल, यूके ने टैरिफ के खिलाफ कोई जवाबी कार्रवाई नहीं की है. प्रधानमंत्री ने 12 मार्च को इस तथ्य की ओर इशारा किया था कि अमेरिका और यूके एक व्यापार समझौते (ट्रेड डील) पर बातचीत कर रहे हैं. इस बातचीत में टैरिफ का मुद्दा भी शामिल होगा.

वहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी दी कि यदि यूरोपीय संघ अमेरिकी सामानों पर जवाबी टैरिफ लागू करता है, तो वे और अतिरिक्त टैरिफ लगाएंगे. ट्रंप ने वॉइट हाउस में मीडिया से कहा था, "वे हम पर जो भी टैरिफ लगाएंगे, हम उनसे उसकी भरपाई करेंगे." बहरहाल, अब न सिर्फ यूरोप बल्कि पूरी दुनिया के टैरिफ युद्ध में उलझने का खतरा बढ़ता जा रहा है.

वीडियो: दुनियादारी: BLA ने कैसे किया ट्रेन हाईजैक? पाकिस्तानी आर्मी के ऑपरेशन में क्या हुआ?

Advertisement