The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Etawah clash between ahir regi...

कथावाचकों से बदसलूकी को लेकर इटावा में बड़ी हिंसा, पुलिस पर पथराव, गोली चलानी पड़ी

गगन यादव नाम के शख्स ने अहीर रेजिमेंट नाम से एक संगठन बनाया है. इसी संगठन से जुड़े लोगों ने उस गांव में घुसने की कोशिश की, जहां कथावाचकों के साथ बदसलूकी की गई थी. बड़ी संख्या में लोग गांव में घुसने की कोशिश कर रहे थे. हालात बिगड़ने की आशंका से पुलिस ने संगठन के लोगों को रोकने की कोशिश की.

Advertisement
Etawah
इटावा में 21 जून को कथावाचकों के साथ बदसलूकी की गई थी. (फोटो- आजकक)
pic
सौरभ
26 जून 2025 (Published: 05:38 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के इटावा में दो कथावाचकों से बदसलूकी को लेकर 26 जून को एक बार फिर बवाल हो गया. आरोप है कि 'अहीर रेजिमेंट' नाम के संगठन के लोगों ने घटना के विरोध में दांदरपुर गांव में घुसने और उपद्रव करने की कोशिश की. पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर ही पथराव कर दिया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गगन यादव नाम के शख्स ने अहीर रेजिमेंट नाम से एक संगठन बनाया है. इसी संगठन से जुड़े लोगों ने उस गांव में घुसने की कोशिश की, जहां कथावाचकों के साथ बदसलूकी की गई थी. बड़ी संख्या में लोग गांव में घुसने की कोशिश कर रहे थे. हालात बिगड़ने की आशंका से पुलिस ने संगठन के लोगों को रोकने की कोशिश की.

पुलिस के रोकने पर भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर ही हमला कर दिया. इटावा से आई जानकारी के मुताबिक पुलिस पर पथराव किया गया और उनकी गाड़ियों को भी निशाना बनाया गया. उपद्रवियों ने लाठी-डंडों से पुलिस की गाड़ियों से तोड़फोड़ की. इससे कुछ गाड़ियों के शीशे टूटे भी हैं.

इसके बाद हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को बलप्रयोग करना पड़ा. उसने हवाई फायरिंग भी की. दरोगा के हवाई फायरिंग करने की तस्वीरें भी आई हैं. फिलहाल स्थिति सामान्य बताई जा रही है.

आजतक से जुड़े अमित तिवारी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना पर बयान देते हुए पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीशचंद्र ने मीडिया को बताया,

"कुछ लोगों के द्वारा उपद्रव करने की कोशिश की गई थी. सबको नियंत्रण में कर लिया गया है. अब यहां शांति व्यवस्था कायम है. कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. इनसे पूछताछ की जा रही है. गांव के बाहर फोर्स तैनात की गई है. साथ ही कुछ गाड़ियां भी सीज की गई हैं."

कथावाचकों के साथ क्या हुआ था?

दांदरपुर गांव, उत्तर प्रदेश का इटावा ज़िले में बकेवर थाना क्षेत्र के पड़ता. 21 जून को बेहद आपत्तिजनक घटना घटी. कथावाचक मुकुट मणि यादव और उनके सहायक संत कुमार यादव कथा कहने पहुंचे थे. आरोप है कि कथावाचकों की जाति के चलते उनसे मारपीट की गई. कथावाचकों ने आरोप लगाया है कि उन्हें बंधक बनाकर रखा गया, बाल काटे गए और जबरन महिला के पैर छुआए गए और उन पर पेशाब भी फेंका गया. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आ चुका है. गांव वालों ने इस बात पर कथावाचकों के साथ मारपीट की कि वो ब्राह्मण नहीं हैं, और कथा कहने आ गया. गांववालों ने आरोप है कि कथावाचकों ने अपनी पहचान छुपाई.

वीडियो: कथावाचक की पिटाई मामले में अब महिला ने क्या आरोप लगाये?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement