सत्येंद्र जैन की 'मसाज' वाला वीडियो कैसे लीक हुआ, ED ने कोर्ट को बताया!
सत्येंद्र जैन के वकीलों का आरोप है कि वीडियो ED ने लीक किया है.
.webp?width=210)
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सत्येंद्र जैन के मसाज वाले वीडियो को लीक कराने में उसका हाथ नहीं है. एजेंसी ने दिल्ली की एक अदालत को ये जानकारी दी है. इससे पहले जैन के वकीलों आरोप लगाया था कि वीडियो लीक कर ईडी AAP नेता को अपमानित कर रही है. सत्येंद्र जैन के वकीलों ने ये भी दावा किया था कि जेल प्रशासन सही तरीके से खाना नहीं मुहैया करा रहा है, जिसके कारण जैन का वजन 28 किलो कम हो गया है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक ईडी की ओर से पेश हुए वकीलों ज़ोहेब हसन और एनके मट्टा ने कोर्ट में जैन के आरोपों का जवाब दिया और कहा कि एजेंसी ने कोई वीडियो लीक नहीं किया है. हसन ने अदालत को बताया,
'ईडी द्वारा एक भी वीडियो लीक नहीं किया गया है. हम निष्पक्ष जांच को लेकर चिंतित हैं. हम यह सुनिश्चित करते हैं कि कुछ भी लीक न हो या अदालत के आदेश की अवहेलना न हो. केवल दो लोगों के पास पेनड्राइव (जिसमें वीडियो है) है. हमारे पास यह 14 दिनों के लिए था. जैसे ही उन्हें (जैन के वकीलों को) इसकी कॉपी मिली, एक दिन बाद वीडियो लीक हो गया.'
ईडी ने ये भी दावा किया कि जैन की जमानत याचिका खारिज होने के बाद 'बेवजह के मुद्दों को उठाया जा रहा है'. उन्होंने यह भी कहा कि तिहाड़ जेल के कई स्टाफ को ट्रांसफर किया गया है. हसन ने कोर्ट को बताया,
'वे (जैन के वकील) कहते हैं कि उनकी प्रतिष्ठा धूमिल हुई है. लेकिन मानहानि के मामलों में अपवाद होते हैं. इसमें सत्य अपवाद है. उन्होंने वीडियो की सत्यता से इनकार नहीं किया है.'
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, अब अगले हफ्ते 28 नवंबर को विशेष जज विकास धुल इस मामले की सुनवाई करेंगे. इसके अलावा जैन के भोजन को लेकर अगले हफ्ते 30 नवंबर को सुनवाई होगी.
‘जेल में मसाज’इससे पहले बीते 19 नवंबर को ऐसे कई वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन मसाज कराते देखे जा सकते हैं. इसे लेकर विपक्षी नेताओं ने फौरन आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि व्यवस्था बदलने का दावा करने वाले लोग जेल में भी 'वीवीआईपी मजा' ले रहे हैं.
AAP ने इन सभी आरोपों को खारिज किया था और कहा था कि सत्येंद्र जैन की रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन हुआ था और उन्हें नियमित फिजियोथेरेपी बताई गई थी. हालांकि, इस मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है.
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, तिहाड़ जेल के सूत्रों ने बताया है कि जो व्यक्ति सत्येंद्र जैन की मसाज करते दिख रहा है वो दरअसल बलात्कार का आरोपी और उस पर पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत भी मामला दर्ज है. इस पर AAP ने कहा कि मसला सत्येंद्र जैन का इलाज नहीं है, बल्कि मसला ये है कि 4 दिसंबर को दिल्ली की जनता MCD में BJP का इलाज करने वाली है.
वीडियो: तिहाड़ जेल में मसाज कराते सत्येंद्र जैन के वीडियो वायरल, सफाई में AAP ने क्या कहा?