The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Elon Musk Without me Donald Trump would have lost the election new political party america One Big Beautiful Bill Act

अब खुलेआम लड़ने पर उतरे ट्रंप और मस्क, अमेरिका में तीसरी पार्टी की बहस किसने छेड़ी?

Elon Musk एक नए बिल 'One Big Beautiful Bill' को लेकर बुरी तरह नाराज हैं. दूसरी तरफ, Donald Trump इस बिल को हर हाल में पास कराना चाहते हैं. इसकी वजह से ट्रंप और मस्क एक-दूसरे के खिलाफ हो गए हैं.

Advertisement
Donald Trump, Elon Musk, One Big Beautiful Bill Act, Big Beautiful Bill Act
डॉनल्ड ट्रंप और एलन मस्क 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' पर एक-दूसरे के खिलाफ हैं.
pic
मौ. जिशान
5 जून 2025 (Published: 12:15 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हाल तक एलन मस्क अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की तारीफों के पुल बांधते नजर आते थे, लेकिन अब दोनों के बीच जबरदस्त टकराव चल रहा है. मस्क ने ऐसा बयान दिया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया. हाल ही में मस्क ने दावा किया है उनके बिना ट्रंप चुनाव नहीं जीत सकते थे. इतना ही नहीं, उन्होंने अमेरिका में नई पॉलिटिकल पार्टी होने की बहस भी छेड़ दी.

स्पेसएक्स और एक्स के मालिक एलन मस्क 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' को लेकर बुरी तरह नाराज हैं. दूसरी तरफ, डॉनल्ड ट्रंप इस बिल को हर हाल में पास कराना चाहते हैं. इस बात से नाराज मस्क ने एक्स पर पोस्ट किया,

"मेरे बिना, ट्रंप चुनाव हार जाते, डेमोक्रेट्स हाउस को कंट्रोल कर लेते और रिपब्लिकन सीनेट में 51-49 से हार जाते."

मस्क ने अपनी बात को और भी आगे बढ़ाते हुए एक्स पर एक पोल चलाया है. इसमें उन्होंने पूछा,

"क्या अब अमेरिका में एक नई पॉलिटिकल पार्टी बनानी चाहिए, जो उस 80 फीसदी जनता का प्रतिनिधित्व करे, जो मिडिल क्लास है?"

यानी मस्क ने साफ संकेत दिया कि वो डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन के बजाय किसी तीसरे राजनीतिक विकल्प को बहस में लाना चाहते हैं.

जवाब देने में डॉनल्ड ट्रंप भी पीछे नहीं रहे. विवादित बिल पर अपनी बात रखते हुए उन्होंने मस्क के बारे में कहा,

"मैं एलन से बहुत निराश हूं. मैंने उनकी बहुत मदद की है. वे बिल के अंदरूनी कामकाज को यहां बैठे किसी भी व्यक्ति से बेहतर जानते थे. उन्हें इससे कोई परेशानी नहीं थी. अचानक उन्हें परेशानी हुई और जब उन्हें पता चला कि हम EV अनिवार्यता को खत्म करने जा रहे हैं, तो उनकी परेशानी और बढ़ गई."

ट्रंप के इस बयान का जवाब देते हुए मस्क ने कहा,

"गलत, इस बिल को मुझे कभी नहीं दिखाया गया, और यह इतना जल्दी पास कर दिया गया कि कांग्रेस में बैठने वाले भी इसको ठीक से पढ़ नहीं पाए."

यहां मस्क उस 'One Big Beautiful Bill' की बात कर रहे हैं, जो 1,038 पन्नों का एक बजट रिकंसिलिएशन बिल है. यह बिल अमेरिकी खर्च, राजस्व और कर्ज की सीमा को लेकर महत्वपूर्ण बदलाव करता है.

ABC न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' मई में हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में 215-214 के बहुत ही करीबी वोटिंग के साथ मुश्किल से पास हुआ था. अब यह बिल सीनेट में है, जहां इसके पास होने की संभावना काफी कम है, भले ही रिपब्लिकन का बहुमत हो.

मस्क इस बिल के खिलाफ हैं क्योंकि उनका मानना है कि इससे अमेरिका का पहले से ही बढ़ा हुआ कर्ज और बढ़ेगा. खासकर जब इस बिल में इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी को खत्म करने का प्रस्ताव था, जिससे उनकी कंपनी, टेस्ला को नुकसान हो सकता है. मस्क ने इस बिल को 'आपत्तिजनक और अपमानजनक' तक कह डाला, क्योंकि उनका कहना है कि इससे देश की वित्तीय स्थिति और खराब हो सकती है.

वीडियो: ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए थे मसूद अज़हर के करीबी, कब्रों की तस्वीर सामने आ गई

Advertisement