The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Elon Musk SpaceX Rocket Tested...

एलन मस्क के रॉकेट में भीषण विस्फोट, लोगों को मंगल और चांद पर घुमाने के मिशन का अब क्या होगा?

SpaceX Rocket Tested Explodes: 29 जून को स्टारशिप की 10वीं टेस्ट फ्लाइट होनी थी. इसके लिए रॉकेट का फायर टेस्ट किया जा रहा था. टेस्ट शुरू होने से पहले रॉकेट के ऊपरी हिस्से में अचानक आग लगनी शुरू हुई. और फिर देखते ही देखते विस्फोट.

Advertisement
Texas: SpaceX Rocket Tested Explodes, No Injuries Reported
धमके के बाद आग की तेज़ लपटे दिखाई दीं. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
रिदम कुमार
19 जून 2025 (Updated: 19 जून 2025, 05:18 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी SpaceX के  स्टारशिप-36 (Starship-36) रॉकेट में 19 जून की सुबह धमाका हो गया. धमाका इतनी तेज़ था कि दूर से ही आग की लपटें दिखाई दीं. हादसा उस समय हुआ जब रॉकेट स्टारबेस साइट पर एक फायर टेस्ट से गुज़र रहा था. अचानक रॉकेट की नाक का हिस्सा फट गया. वह एक बड़े आग के गोले में बदल गया. धमाके का वीडियो भी सामने आया है. हादसे की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पाई है. किसी के हताहत होने की भी ख़बर नहीं है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी 29 जून को इस रॉकेट सिस्टम के दसवें परीक्षण उड़ान की योजना बना रही थी. इसके लिए रॉकेट का फायर टेस्ट किया जा रहा था. टेस्ट शुरू होने से पहले रॉकेट के ऊपरी हिस्से में अचानक आग लगना शुरू हुई. रॉकेट के इसी हिस्से में फ्यूल टैंक भी होता है. 

इसी बीच देखते ही देखते रॉकेट आग के गोले में तब्दील हो गया. फिर उसमें तेज़ धमाका हुआ और आग की लपटें चारों तरफ फैल गईं. आसमान में घना काला धुआं उठ गया. ये पूरा टेस्ट लाइव दिखाया जा रहा था. लाइव शुरू होने के 30 मिनट बाद ही विस्फोट हुआ.

धमाके के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की. आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि विस्फोट इतना जोरदार था कि उनके घरों की खिड़कियां हिलने लगीं. बर्तन तक हिल गए.

SpaceX ने बताया कि सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं. पूरे ऑपरेशन के दौरान एक सुरक्षा घेरा बनाया गया था. कंपनी की स्टारबेस टीम अब स्थानीय अधिकारियों के साथ परीक्षण वाली जगह और आसपास की जगहों को सुरक्षित करने में जुटी है.

फिलहाल यह साफ नहीं है कि ये घटना कंपनी की भविष्य की योजनाओं को प्रभावित करेगी या नहीं. लेकिन विस्फोट से स्टारशिप प्रोटोटाइप को गंभीर नुकसान हुआ है, जिसके चलते स्पेसएक्स ने सभी लॉन्च तैयारियां अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित कर दी है.

बता दें कि स्टारशिप दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे ताकतवर रॉकेट सिस्टम है. ये एलन मस्क के स्पेस विजन का प्लान है. इसका उद्देश्य इंसानों को चंद्रमा और मंगल ग्रह पर ले जाना शामिल है. लेकिन, इस साल स्टारशिप के टेस्ट में लगातार असफलता मिल रही है. 7वें, 8वें और 9वें टेस्ट फ्लाइट में भी रॉकेट या तो उड़ान के दौरान फट गया या फिर कंट्रोल खोकर क्रैश हो गया था.

वीडियो: PM Modi G7: पीएम नरेंद्र मोदी Canada के प्रधानमंत्री से मिले, निज्जर पर क्या बोले?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement