The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Elon Musk Backs Down in Fight With Donald Trump Says Things Got Out of Hand

'कुछ ज्यादा ही हो गया...' ट्रंप के साथ तकरार पर मस्क की सफाई, खेद जताया है

पिछले कुछ समय से Elon Musk और Donald Trump एक-दूसरे के खिलाफ खूब ‘जहर’ उगल रहे हैं. अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है.

Advertisement
Trump Vs Musk
मस्क ने ट्रंप के बारे में दिए अपने कुछ बयानों पर खेद जताया है. (फाइल फोटो: एजेंसी)
pic
रवि सुमन
11 जून 2025 (Published: 02:40 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) की ‘आंखों के तारे’ रहे मशहूर कारोबारी एलन मस्क (Elon Musk) का एक नया बयान सामने आया है. उन्होंने एक्स पर ट्रंप को लेकर किए कुछ पोस्ट के लिए अफसोस जताया है. 

11 जून को मस्क ने लिखा,

पिछले सप्ताह मैंने राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के बारे में जो पोस्ट किए थे, उनमें से कुछ पर मुझे खेद है. थोड़ा ज्यादा हो गया था.

मस्क ने इस पोस्ट में डॉनल्ड ट्रंप को भी टैग किया है.

Elon Musk on Donald Trump
मस्क का पोस्ट.
कैसे टूट गई मस्क-ट्रंप की दोस्ती?

दरअसल, पिछले कुछ समय से मस्क और ट्रंप एक-दूसरे के खिलाफ खूब ‘जहर’ उगल रहे हैं. 

दूसरी बार सत्ता में आने के बाद ट्रंप ने ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी’ (DOGE) बनाई. इसका उद्देश्य था अमेरिकी सरकार के पैसे बचाना. 

ट्रंप ने इसकी कमान मस्क को दी. मस्क ने खूब सारे ऊटपटांग फैसले लिए. लोगों को नौकरी से निकाला, कई फंड्स रोक दिए और कई सरकारी विभागों को ही खत्म कर दिया. ट्रंप भी खुश थे. जब भी मौका मिलता मस्क के लिए ‘कसीदे’ पढ़ते.

लेकिन मामला तब गड़बड़ हो गया जब ट्रंप ने दुनिया के देशों पर भारी टैरिफ लगाया और इसके कारण अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वार की स्थिति बन गई. मस्क के बिजनेस पर प्रभाव पड़ा. इसके बाद ट्रंप, टैक्स कटौती वाला एक विधेयक लेकर आए हैं. नाम है, वन बिग ब्यूटीफुल बिल. इस पर भी मस्क और ट्रंप के बीच मतभेद हैं. क्योंकि इस बिल में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की खरीद पर मिलने वाली टैक्स छूट को खत्म करने का प्रस्ताव है.

अब तक बात बहुत ज्यादा बिगड़ गई थी. मस्क ने DOGE से इस्तीफा दे दिया और इसके बाद ही ट्रंप के साथ उनके मतभेद सबके सामने आ गए. मस्क ने सोशल मीडिया पर ट्रंप के खिलाफ खुलकर लिखा. आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला और बात यहां तक पहुंच गई कि मस्क ने अमेरिका में एक नए राजनीतिक दल की जरूरत बता दी.

ये भी पढ़ें: जब वाइट हाउस में एलॉन मस्क ने कर ली थी मारपीट, ट्रंप और मस्क की असल लड़ाई यहीं से शुरू हुई!

ट्रंप भी चुप नहीं बैठे. उन्होंने भी मोर्च खोला. ट्रंप ने एलान कर दिया कि मस्क की कंपनी टेस्ला को मिलने वाली सरकारी सब्सिडी को बंद कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि वो मस्क से बहुत दुखी हैं. ट्रंप ने खुली धमकी दी कि वो स्पेसएक्स को मिलने वाली सब्सिडी भी खत्म कर सकते हैं. उन्होंने मस्क को चेतावनी दी कि अगर उन्होंने डेमोक्रेटिक उम्मीदवारों को फंडिंग दी, खासकर उन उम्मीदवारों को जो टैक्स बिल का विरोध कर रहे हैं, तो मस्क को उसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.

वीडियो: दुनियादारी: डॉनल्ड ट्रंप के लॉस एंजिल्स में सेना उतार देने के क्या मायने हैं?

Advertisement