मोदी के बाद राहुल भी साड़ी में दिखे!
चुनाव प्रचार के लिए कुछ भी हो रहा है.
Advertisement

फोटो - thelallantop
2019 का लोकसभा चुनाव सिर पर है. राजनैतिक पार्टियां और उसके समर्थक अलग-अलग तरीके से प्रचार करने में जुटे हुए हैं. सोशल मीडिया से लेकर डोर टू डोर कैंपेन चल रहा है. ऐसे ही कैंपेन में बाजार भी शामिल हो गया है. अब बाजार में नेताओं की तस्वीरों वाली साड़ियां आ गई हैं, जो खूब बिक रही हैं.साड़ी पर छपे राहुल और प्रियंका

साड़ियों पर छपने वालों में हालिया नाम जुड़ा है कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का. और इसकी शुरुआत हुई है सूरत से. सूरत में बनने वाली साड़ियां पूरे देश में जाती हैं. इसी शहर में एक साड़ी कारोबारी हैं गौरव श्रीमाली. कांग्रेस के समर्थक हैं और इसलिए उन्होंने पार्टी के प्रचार का नया तरीका अख्तियार किया है. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की तस्वीरों वाली साड़ियां बनवाई हैं. गौरव श्रीमाली के मुताबिक उन्होंने फिलहाल 120 ऐसी साड़ियां बनवाई हैं, जिनपर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की तस्वीरें छपी हैं. गौरव श्रीमाली का कहना है कि इन साड़ियों को मुंबई के विधायकों को भेजा जाएगा. इसके बाद अगर इनकी डिमांड बढ़ती है तो और भी साड़ियां तैयार करवाई जाएंगी.
नरेंद्र मोदी पहले ही आ चुके हैं साड़ियों पर

मोदी की तस्वीर वाली टीशर्ट 2014 में ही आ गई थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही साड़ियों पर आ चुके हैं. ये साड़ियां भी सूरत में ही बनी हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले इन साड़ियों को बीजेपी समर्थक सूरत के साड़ी कारोबारियों ने छपवाया था. कारोबारियों के मुताबिक मोदी की तस्वीरों वाली साड़ियां अब भी चार वेरायटी में उपलब्ध हैं. इससे पहले पीएम मोदी की तस्वीरों वाली टोपी, टीशर्ट और गमछा बाजार में खूब बिका था. 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान ही ये कपड़े मार्केट में आए थे. इसी का जवाब देने के लिए कांग्रेस समर्थक साड़ी कारोबारी गौरव श्रीमाली ने राहुल और प्रियंका की तस्वीरों वाली साड़ियां बाजार में उतारी हैं.
शिव सेना और अन्नाद्रमुक के साथ गठबंधन भाजपा को कितना काम आएगा?

.webp?width=60)
