The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Eknath Shinde Tweets Open Lett...

उद्धव ठाकरे के लिए एकनाथ शिंदे के 'विधायकों की भावना' क्या है, इस खत में पता चल गया

खत में उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए लिखा गया कि सीएम हाउस के दरवाजे 22 जून को पहली बार असलियत में इन विधायकों के लिए खुले.

Advertisement
Eknath Shinde
बाएं से दाएं. शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे. (फोटो: PTI)
pic
मुरारी
23 जून 2022 (Updated: 23 जून 2022, 06:14 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट के बीच शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने अपने ट्विटर पर एक खुला खत शेयर किया है. ये लेटर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को संबोधित है. लेटर शिंदे का नहीं है. इसे संजय शिरसत ने लिखा है, जो गुवाहाटी में एकनाथ शिंदे के साथ मौजूद हैं. इस खुले खत में उद्धव ठाकरे पर तंज कसे गए हैं. शिंदे कैंप की तरफ से इस पत्र को 'विधायकों की भावना' बताया गया है.

इस खत में उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए लिखा गया कि सीएम हाउस ‘वर्षा’ के दरवाजे 22 जून को पहली बार असलियत में इन विधायकों के लिए खुले. जबकि ये पिछले ढाई साल से बंद थे. पत्र में आगे लिखा गया कि विधायक होने के बाद भी सीएम के आसपास मौजूद लोगों के हाथ जोड़ने पर ही सीएम हाउस में एंट्री मिलती थी. जो लोग राज्यसभा और विधान परिषद के सदस्य हैं, उनसे गुजारिश करने पर मुख्यमंत्री के आवास में प्रवेश मिलता था. पत्र में लिखा गया है,

"ये जो आपके आसपास क्लर्क जुटे हुए हैं और जो खुद को चाणक्य मानते हैं, उन्होंने हमें दूर रखकर राज्यसभा और विधान परिषद चुनाव की रणनीति बनाई और नतीजे पूरे महाराष्ट्र ने देखे."

‘रामलला के दर्शन से रोका’

इस पत्र में आगे लिखा गया कि राज्यसभा चुनाव में किसी भी विधायक ने क्रॉस वोट नहीं किया, लेकिन फिर भी विधान परिषद चुनाव में उन विधायकों के ऊपर अविश्वास जताया गया. पत्र में उद्धव ठाकरे को संबोधित करते हुए लिखा गया कि जब भी उन विधायकों को मुख्यमंत्री से मिलना होता था, तो उन्हें मुख्यमंत्री आवास के बाहर सड़क पर कई घंटो तक इंतजार करना पड़ता था. विधायक फोन करते, तो मुख्यमंत्री के आसपास बैठे लोग फोन नहीं उठाते. इंतजार करने के बाद विधायक वापस चले जाते.

इस पत्र में आगे ये भी कहा गया है कि जब कांग्रेस-एनसीपी की तरफ से शिवसेना विधायकों को अपमानित किया जा रहा था, तब सिर्फ एकनाथ शिंदे ही उन शिवसैनिक विधायकों की सुनते थे. ये भी, कि जब आदित्य ठाकरे अयोध्या गए, तब विधायक भी उनके साथ जाना चाहते थे. लेकिन उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे से कहा था कि विधायकों को अयोध्या जाने से रोका जाए. पत्र में आरोप लगाया गया है कि विधायकों को रामलला के दर्शन करने थे, लेकिन सीएम ने रोक दिया. 

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement