बड़ी खबर! एकनाथ शिंदे के पास शिवसेना तोड़ने के लिए जरूरी विधायक इकट्ठे हो गए
शह और मात के खेल में अब एकनाथ शिंदे को बस एक कदम और चलना है, फिर सियासी बवाल खत्म!

महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट (Maharashtra Political Crisis) के बीच शिवसेना (Shivsena) के बागी नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने 37 विधायकों का जादुई आंकड़ा छू लिया है. इस आंकड़े को छूने के बाद अब या तो वो शिवसेना से अलग पार्टी बना सकते हैं या फिर किसी दूसरी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. 37 विधायकों के साथ होने पर कानून के तहत एक भी बागी विधायक की सदस्यता नहीं जाएगी. दूसरी पार्टी में शामिल होने या अपनी अलग पार्टी बनाने के लिए दो-तिहाई संख्या बल की जरूरत होती है. महाराष्ट्र विधानसभा में शिवसेना के पास 55 विधायक हैं.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, एकनाथ शिंदे के पास जरूरी 37 इकट्ठा हो गए हैं. इसका पूरा अंकगणित इस तरह से है. एकनाथ शिंदे कैंप की तरफ से एक लेटर जारी किया गया था. इसमें 34 विधायकों के साइन थे. इन 34 विधायकों में से चार निर्दलीय थे. यानी शिवसेना के 30 विधायकों के उस लेटर में साइन थे.
तीन और विधायक शिंदे कैंप मेंबाद में साइन करने वाले शिवसेसना के एक विधायक नितिन देशमुख वापस आ गए. शिंदे कैंप में शिवसेना के 29 विधायक बचे. फिर चार और विधायक शिंदे कैंप में चले गए. शिवसेना के गुलाबराव पाटिल और योगेश कदम. मंजुली गवित और चंद्रकांत पाटिल निर्दलीय. शिंदे कैंप में शिवसेना के कुल विधायकों की संख्या हो गई 31.
रिपोर्ट के मुताबिक, एकनाथ शिंदे के तीन समर्थक विधायक दादा भूसे, संजय राठौड और संतोष बांगर इस समय मुंबई में हैं. यानी एकनाथ शिंदे के पास हो गए 34 विधायक. मंगेश कुदालकर और सदा सारवनकर जल्द ही शिंदे कैंप में पहुंचने वाले हैं. बताया ये भी जा रहा है कि विधायक दीपक केसरकर भी जल्दी पहुंचने वाले हैं. इस तरह से एकनाथ शिंदे के पास शिवसेना विधायकों का जरूरी 37 का आंकड़ा पूरा हो गया है.