The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Eiffel Tower wear a hijab Merr...

मशहूर फैशन ब्रैंड ने Eiffel Tower को पहना दिया 'हिजाब', पूरे फ्रांस में बवाल मच गया

एक डच फैशन ब्रैंड ने एड में आइफल टावर (Eiffel Tower) को हिजाब (Hijab) पहना दिया. इसे लेकर फ्रांस (France) में काफी तीखे रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई लोगों का कहना है कि इसमें फ्रेंच और इस्लामी प्रतीकों को आपस में मिलाया गया है.

Advertisement
Hijab, Eiffel Tower
एड में आइफल टावर को हिजाब पहनाने से फ्रांस में विवाद. (instagram.com/merrachi)
pic
मौ. जिशान
13 मार्च 2025 (Updated: 13 मार्च 2025, 11:10 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

डच फैशन ब्रैंड मिराची (Merrachi) ने एक ऐसा एड बनाया, जिसने फ्रांस में हंगामा मचा दिया. इस एड में पेरिस की पहचान आइफल टावर को कथित तौर पर ‘हिजाब’ में दिखाया गया है. लेकिन फ्रांस के लोगों को ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई. कई नेताओं ने इसे 'फ्रांस की परंपरा और मूल्यों के खिलाफ' बताया. फ्रांस में लोग सोशल मीडिया पर इस एड की आलोचना कर रहे हैं, तो कुछ लोग इसकी क्रिएटिविटी की तारीफ भी कर रहे हैं.

मिराची ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक एड वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें आइफल  टावर को हिजाब पहनाया जाता है. मिराची ने पोस्ट में लिखा,

"देखो, आइफल  टावर ने मिराची पहन लिया, माशाअल्लाह! अब वो भी मॉडेस्ट फैशन का हिस्सा बन गई है."

लेकिन एड देखकर फ्रांस में कई लोग भड़क गए. सोशल मीडिया पर काफी तीखे रिएक्शन देखे जा रहे हैं. फ्रांस की नेशनल रैली पार्टी की सांसद लिसेटे पोलेट ने एक्स पर लिखा, ‘ये आइफल  टावर का अपमान है. इस्लामिक हिजाब में लपेटकर मिराची ने जानबूझकर हमें भड़काने की कोशिश की है.’

वहीं पोलेट के साथी नेता और रिप्रेजेंटेटिव जेरोम बुइसॉन ने भी एक्स पर इसे 'खतरनाक राजनीतिक कदम' करार दिया है. फ्रेंच इकोनॉमिस्ट और सिटिजंस पॉलिटिकल मूवमेंट के को-फाउंडर फिलिप मुरेर ने तो यहां तक कह दिया कि मिराची की सभी दुकानों को फ्रांस में बंद कर देना चाहिए और इसकी वेबसाइट को भी ब्लॉक कर देना चाहिए.

हालांकि, सोशल मीडिया पर कुछ लोग मिराची के सपोर्ट में भी आए. उनका कहना है कि ये एड काफी क्रिएटिव है. इससे मुस्लिम महिलाओं के हिजाब पहनने के अधिकार पर चर्चा शुरू होगी.

Eiffel Tower in Hijab
इंस्टाग्राम पोस्ट पर लोगों ने दिया रिएक्शन. (instagram.com/merrachi)

इंस्टाग्राम पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'आइफल  टॉवर से हिजाबी पावर तक! आइफल  टॉवर ने कहा: 'मेरा टॉवर, मेरी पसंद.' एक अन्य यूजर ने कॉमेंट किया, 'जीनियस, आइफल  टॉवर को आखिरकार वो मॉडेस्टी (शालीनता) मिल गई जिसकी उसे हमेशा से जरूरत थी.'

फ्रांस में मुस्लिम कपड़ों को लेकर विवाद होते रहे हैं. 2004 में यहां स्कूलों में हिजाब पहनने पर रोक लगाई गई थी. 2010 में पब्लिक प्लेस में बुर्का और नकाब जैसे कपड़ों, यहां तक कि चेहरा छिपाने वाले मास्क और हेलमेट पर भी बैन लगाया गया. अब हाल ही में अबाया (ढीली-ढाली पोशाक जिसे कुछ मुस्लिम महिलाएं और लड़कियां पहनती हैं) को भी स्कूलों में पहनने से मना कर दिया गया है. ऐसे में मिराची के इस एड ने एक बार फिर फ्रांस में धर्म और पहनावे को लेकर नई बहस छेड़ दी है.

वीडियो: Pakistan Train Hijack: बीते 24 घंटे में क्या हुआ? Pak Army और Baloch ने क्या दावे किए?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement