The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • ed summons ashok gahlot son vaibhav gahlot raids state congress chief

अशोक गहलोत के बेटे को ED का समन, प्रदेश अध्यक्ष के ठिकाने पर छापा मार दिया

ED की टीम राजस्थान में दो कांग्रेस नेताओं के ठिकानो पर छापेमारी कर रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन छापों के लिए भाजपा पर आरोप लगाए हैं.

Advertisement
ed at mamta's minister jyotipriya mallick
अशोक गहलोत के बेटे को ईडी का समन. (फाइल फोटो: इंडिया टुडे)
pic
रवि सुमन
26 अक्तूबर 2023 (Updated: 26 अक्तूबर 2023, 04:30 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को समन भेजा है. विधानसभा चुनाव से पहले ED की टीम ने राजस्थान में कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और विधायक ओम प्रकाश हुडला के ठिकानों पर छापा भी मारा है. बताया गया है कि पेपर लीक मामले में 11 ठिकानों पर छापेमारी की गई है.

इसे लेकर अशोक गहलोत ने BJP पर आरोप लगाया, 

“मेरे बेटे या पीसीसी चीफ का सवाल नहीं है. इन्होंने (बीजेपी) पूरे देश में आतंक मचा रखा है. छत्तीसगढ़ में तो लोगों ने फैमिली शिफ्ट कर दी हैं. हमने कल दो गारंटी की घोषणा की. यह चाहते नहीं हैं कि हम महिलाओं, पिछड़ों के लिए कुछ करें.”

आजतक से जुड़े जयकिशन शर्मा की खबर के मुताबिक सीएम गहलोत ने कहा कि गोविंद सिंह डोटासरा को कोई नोटिस नहीं दिया गया. उन्होंने आगे कहा,

“वैभव को कल नोटिस मिला और कहा कि एक दिन में आकर हाजिर हो जाओ. ये कोई मजाक चल रहा है. बीजेपी की ऐसी हालत खराब हो जाएगी. टिड्डी की तरह ED का प्रयोग कर रहे हैं.”

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर लिखा,

"राजस्थान के अंदर ED की रेड रोज इसलिए होती है क्योंकि BJP ये नहीं चाहती कि राजस्थान में महिलाओं को, किसानों को, गरीबों को कांग्रेस द्वारा दी जा रही गारंटियों का लाभ मिल सके."

अशोक गहलोत ने कहा कि मोदी और अमित शाह उन्हें टारगेट कर रहे हैं. उनके मुताबिक,

"ऊपरवालों के दबाव के बिना न ED आ सकती है, न इनकम टैक्स और न सीबीआई. हमने संजीवनी घोटाले में छह बार निवेदन किया. एसओजी ने रिक्वेस्ट की, लेकिन परवाह नहीं की जा रही. शेखावत साहब और उनके रिश्तेदारों का यूटोपिया और ऑस्ट्रेलिया में इन्वेस्टमेंट हैं.”

वैभव गहलोत पर क्या आरोप है?

इस साल जून के महीने में बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने वैभव गहलोत पर हवाला कारोबार के आरोप लगाए थे. उन्होंने ईडी को दर्ज कराई शिकायत में कहा था कि मॉरीशस की एक शेल कंपनी ने लग्जरी होटल ब्रैंड फेयरमोंट में करोड़ों का निवेश किया हुआ है. उनका दावा था कि ये पैसा गहलोत परिवार से जुड़ा है. मीणा का आरोप था कि ये पैसा हवाला के जरिये मॉरीशस भेजा गया था. बीजेपी सांसद ने वैभव गहलोत के साथ अशोक गहलोत पर भी होटल व्यवसाय में करोड़ों रुपये के अवैध निवेश का आरोप लगाया था. साथ ही कहा था कि इस कारोबार से होने वाली कमाई को सन लाइट कार रेंटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड नाम की कथित डमी कंपनी को ट्रांसफर किया जा रहा है. कहा गया कि ये वैभव की कंपनी है.

वीडियो: राहुल गांधी और अशोक गहलोत पर क्या बता ओवैसी ने PM मोदी को लेकर ऐलान कर दिया?

Advertisement